: अखबार के कई लोगों को पुलिस ने नोटिस दिया : समाचार पत्रों के नाम को कलंकित करने वाले लोगों की कमी नहीं है। समाचार पत्रों की आड़ में खेल खेलने वाले समाचार पत्रों के प्रबंधको ने अपनी औकात दिखा दी है। वाकया बड़ा मजेदार और धोखाधड़ी का है, ये कारनामा कर दिखाया है प्रदेश टुडे के सीईओ सतीश पिम्पले ने, जो अपने आपको तुर्रम खां समझ रहे हैं और विज्ञापन का पैसा वापस नहीं कर रहे हैं।
Tag: pradesh today
सांध्य दैनिक में प्रातःकालीन अखबारों की समीक्षा
: जोरदार आइडिया : ‘प्रदेश टुडे’ में प्रकाशित मीडिया मिर्ची से कई तिलमिलाए : अगर कोई अखबार या पत्रिका मीडिया हाउसों के अंदर की खबरें छापने लगे तो जाहिर है, कम से कम मीडिया सर्किल में इसकी खूब चर्चा होगी. यह फार्मूला भोपाल से 20 दिनों पहले प्रकाशित सांध्य दैनिक प्रदेश टुडे ने आजमाया है. सांध्य दैनिक ‘प्रदेश टुडे’ संपादकों का संपादक बन बैठा है.
आरिफ मिर्जा प्रदेश टुडे से जुड़े, जी से नरेंद्र का इस्तीफा
बंसल न्यूज से आरिफ मिर्जा ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां सीनियर रिपोर्टर थे. इन्होंने अपनी नई पारी मध्य प्रदेश से शीघ्र लांच होने जा रहे प्रदेश टुडे के साथ की है. इन्हें यहां भी सीनियर रिपोर्टर बनाया गया है. आरिफ ने अपने करियर की शुरुआत 1986 में दैनिक भास्कर के साथ की थी. इसके बाद ये नई दुनिया से जुड़ गए. यहां से इस्तीफा देने के बाद इन्होंने जागरण ज्वाइन कर लिया. आरिफ सिटी केबल, राज टीवी, पीपुल्स समाचार को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
नितिन ने प्रदेश टुडे, अखिलेश ने जागरण ज्वाइन किया
पीपुल्स समाचार, भोपाल से नितिन दुबे ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर सीनियर करेस्पांडेंट थे. इन्होंने अपनी नई पारी प्रदेश टुडे के साथ शुरू की है. इन्हें स्पेशल करेस्पांडेंट बनाया गया है. नितिन को रिसर्च एवं इन्वेस्टीगेशन सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे पिछले तेरह सालों से सक्रिय पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत राज एक्सप्रेस के साथ की थी. सहारा समय को भी अपनी सेवाएं दीं. इसके बाद ये पीपुल्स से जुड़ गए थे.
‘प्रदेश टुडे’ को चाहिए सैकड़ों मीडियाकर्मी
एमपी और छत्तीसगढ़ में नए लांच होने जा रहे अखबार ‘प्रदेश टुडे’ को बड़े पैमाने पर पत्रकारों व गैर-पत्रकारों की जरूरत है. सैकड़ों मीडियाकर्मियों की जरूरत संबंधी विज्ञापन आज मध्य प्रदेश के अखबारों में प्रकाशित हुआ है. अगर आप भी चाहते हैं इससे जुड़ना तो देर न करें, बायोडाटा भेजें. पूरा विज्ञापन नीचे दिया जा रहा है.
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में लांच होगा दैनिक ‘प्रदेश टुडे’
: हृदयेश दीक्षित हैं सीएमडी और एडिटर इन चीफ : वीएनएस एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डा. सुधीर शर्मा भी हैं साथ में : सतीश पिंपले ने सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला : स्थानीय संपादक की जिम्मेदारी देवेश कल्याणी को : मदन अवस्थी, विजय शुक्ला, अजीत सिंह, विश्वतारा, पुष्पेंद्र सोलंकी, सुमित शर्मा, पारस नायक, तहसीन जैदी, उपदेश अवस्थी, मोहित श्रीवास्तव, गुफरान ने भी शुरू की इस ग्रुप के साथ नई पारी :