: टीआरपी में लाइव इंडिया से पिटने के बाद एनडीटीवी इंडिया में मचा हुआ है बवाल : एनडीटीवी इंडिया से ताजी सूचना ये आ रही है कि संजय अहिरवाल ने अपना त्यागपत्र प्रबंधन को सौंप दिया है. संजय के इस्तीफे की खबर बहुत तेजी से एनडीटीवी के लोगों के बीच सरकुलेट हो रही है लेकिन कोई भी एनडीटीवी वाला इस सूचना की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं कर रहा है.
Tag: pranay roy
प्रणय रॉय सच क्यों नहीं बोलते?
भारत के दो सबसे नामी संपादकों के बीच आर-पार की लड़ाई चल रही है। इनमें से एक संपादक एमजे अकबर एक जमाने में सांसद रह चुके हैं और वे एनडीटीवी के प्रणय रॉय को नंगा करने पर उतारू हैं। हमारे साथ अकबर के अखबार संडे गार्जियन ने भी बहुत विस्तार से एनडीटीवी के शेयर घोटाले के विवरण छापे थे और सबसे पहले संडे गार्जियन ने ही प्रणय रॉय के वकीलों के नोटिस का जवाब दिया है। इस नोटिस में प्रणय रॉय ने अपने इज्जत की कीमत सौ करोड़ रुपए लगाई है।
ये है एनडीटीवी की तरफ से आलोक तोमर व यशवंत सिंह को भेजा गया लीगल नोटिस
एनडीटीवी की तरफ से भड़ास4मीडिया के यशवंत समेत कई लोगों को लीगल नोटिस भेजा गया है. इनमें डेटलाइन इंडिया के आलोक तोमर भी हैं और संडे गार्जियन के एमजे अकबर भी हैं. आलोक तोमर और यशवंत सिंह को एक ही कानूनी नोटिस भेजा गया है. एमजे अकबर को दूसरा कानूनी नोटिस भेजा गया है. इन नोटिसों में संबंधित वेबसाइटों पर प्रकाशित खबरों को गलत बताते हुए बिना शर्त माफी की बात कही गई है और माफीनामें के प्रकाशन को भी कहा गया है. नीचे कानूनी नोटिस का प्रकाशन किया जा रहा.
प्रणय रॉय, आप हमें माफ ही कर दें!
डॉक्टर प्रणय रॉय और उनकी धर्म पत्नी राधिका ने नोटिस भिजवाया है। इनकी कंपनी एनडीटीवी की तरफ से ये नोटिस भिजवाया गया है। एनडीटीवी ने ऐसे कामों के लिए एक भारी भरकम कॉरपोरेट कानूनी कंपनी की सेवाएं ले रखी हैं। एनडीटीवी की ओर से लीगल नोटिस मुझे, यशवंत को, एमजे अकबर को, डेटलाइन इंडिया को, भड़ास4मीडिया को, दी संडे गार्जियन को थमाया गया है, मेल के जरिए भी और डाक से भेजकर भी।