: अपने लिए खुद आचार संहिता बनाएं पत्रकार – भूपेन्द्र सिह हुड्डा : गुड़गांव। मानसेर में हुए एनयूजे नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के वार्षिक अधिवेशन में प्रज्ञानंद चौधरी को अध्यक्ष चुना गया। वे पश्चिम बंगाल से हैं। दिल्ली के रासबिहारी राष्ट्रीय महामंत्री चुने गये। इसके अलावा 33 अन्य पत्रकार कार्यसमिति के लिए चुने गए, जिनमें उत्तर प्रदेश से सर्वेश कुमार सिंह, पीटीआई यूपी के प्रमोद गोस्वामी और यूपी के ही राजेंद्र पांडेय चुने गए हैं।