केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि सार्वजनिक प्रसारणकर्ता प्रसार भारती की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने कामकाज खासतौर पर कार्यक्रमों के चयन के लिए बनाई गई मूल्यांकन समितियों के मामले में पारदर्शिता सुनिश्चित करे। मंत्रालय की दूसरी सलाहकार समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि मंत्रालय प्रसार भारती को बेशक अनुदान देता है, लेकिन इसे प्रसार भारती के कार्यक्रमों और कार्यप्रणाली में किसी प्रकार का हस्तक्षेप या प्रभाव नहीं माना जाना चाहिए।