बड़ी खबर है. दुखद खबर है. और सच्ची खबर है. ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन की तरफ से ऐलान कर दिया गया है कि रेडियो की हिंदी सर्विस को बंद किया जाएगा, 20 मार्च से. उर्दू सर्विस जारी रहेगी क्योंकि उर्दू का श्रोता वर्ग ग्लोबल है, पर हिंदी का श्रोतावर्ग दिनोंदिन सिकुड़ता जा रहा है और बीबीसी रेडियो की हिंदी सर्विस को सुनने वाले नाममात्र के ही लोग बचे हैं.