सही खबर दिखाना ईटीवी संवाददाता को महंगा पड़ रहा

[caption id="attachment_20421" align="alignleft" width="94"]ईटीवी रिपोर्टर राहुल देव सोलंकी ईटीवी रिपोर्टर राहुल देव सोलंकी[/caption]: जिलाधिकारी ने पीठासीन पदाधिकारी को मारा थप्पड़ : खबर दिखाने पर डीएम ने चैनल को भेजा नोटिस : चैनल ने डीएम के आगे घुटने टेके, संवाददाता को प्रताड़ित किए जाने का दौर शुरू : समस्तीपुर (बिहार) के जिलाधिकारी कुन्दन कुमार ने 12 मई को पंचायत चुनाव के आठवें चरण के दौरान एक पीठासीन अधिकारी को थप्पड़ मार दिया.