इन दिनों पीएसीएल चर्चा में है. यह पर्ल्स ग्रुप की मदर कंपनी है. पी7न्यूज चैनल, बिंदिया मैग्जीन, मनी मंत्रा मैग्जीन, शुक्रवार मैग्जीन यही ग्रुप निकालता है. मध्य प्रदेश में राज्य सरकार ने बिल्डरों और चिटफंडियों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसकी शुरुआत खासकर तब हुई जब कई बिल्डरों और चिटफंडियों ने राज्य सरकार को अपने मीडिया माध्यमों से ब्लैकमेल करना शुरू किया. जब ब्लैकमेलिंग की हद हो गई तो राज्य सरकार ने इन्हें सबक सिखाने के लिए इनकी मूल कंपनियों की चूले हिला दीं.
Tag: rahul dev
हिंदी नहीं बचेगी तो भारत भी नहीं बचेगा : राहुल देव
सिरसा : दैनिक समाचार पत्र आज समाज के प्रधान संपादक राहुल देव ने कहा कि यदि भारत को बचाना है तो हिंदी को भी बचान पड़ेगा। अंग्रेजी के गुलाम होते समाज में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए हिंदी भाषी पत्रकारों को भाषा की गुणवत्ता का ध्यान रखना होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के बदलते दौर में पत्रकार कंटेंट और क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें और विश्वसनीयता को जिंदा रखने के लिए स्वच्छ पत्रकारिता का सहारा लें।
अतियों को जीता एक न्यूज चैनल
एक ऐसा न्यूज चैनल जिसमें सुबह और शाम डेढ़-डेढ़ घंटे गुरुद्वारा से सीधा प्रसारण होता है, गुरुवाणी का. ऐसा इसलिए क्योंकि ये मालिकों का आदेश है. इस आदेश का पालन राहुल देव ने भी किया और अनुरंजन झा भी कर रहे हैं. आजकल की पत्रकारिता में मालिक ऐसा प्राणी होता है जो सारे महान महान संपादकों के लिए आदरणीय और भाई साहब और चेयरमैन सर या एमडी सर होता है.
राहुल व कंचन ने ग्रहण किया पुरस्कार
: उत्तर प्रदेश दिवस पर पूरे देश की बात : पिया मेहंदी लिया दा मोतीझील से…, कारगिल नाही पूरा पाकिस्तान चाहत बा…. मंगरुआ बेमार बा… जैसे लोकप्रिय भोजपुरी गीत प्रस्तुत करते फिल्मस्टार मनोज तिवारी मृदुल, मुंबई के कोने-कोने से बड़े पैमाने पर उमड़ा जनसैलाब, देश की विभिन्नता में एकता की झांकीवाला खूबसूरत मंच…
आज समाज से जाना पड़ा मधुकर उपाध्याय को
राहुल देव के आज समाज का समूह संपादक बनने के बाद अब तक समूह संपादक के रूप में काम कर रहे मधुकर उपाध्याय ने इस्तीफा दे दिया है. मधुकर उपाध्याय के नेतृत्व में ही आज समाज अखबार की शुरुआत हुई थी. पिछले कई महीनों से मधुकर साइडलाइन चल रहे थे और अखबार से जुड़े फैसलों में उनकी कोई राय नहीं ली जाती थी. अब जबकि एक नए ग्रुप एडिटर आ गए हैं, मधुकर के जाने की चर्चा तेज हो गई. बताया जाता है कि कल मधुकर उपाध्याय आफिस आए और अपना सामान समेटकर चले गए. उनकी प्रबंधन से जुड़े कुछ लोगों से कुछ देर तक बात हुई. उसके बाद वे आफिस छोड़कर चले गए.
‘आज समाज’ में कब तक दिन काटेंगे राहुल देव?
राहुल देव अब आज समाज अखबार चले गए हैं. कांग्रेसी नेता विनोद शर्मा वाले इस अखबार में वे प्रधान संपादक बने हैं. सीएनईबी न्यूज चैनल से विदाई के बाद राहुल देव की कुछ जगहों पर बातचीत चली लेकिन ज्यादातर जगहों पर एडिटर-इन-चीफ की कुर्सी खाली न होने के कारण उन्हें मायूस होना पड़ा. ऐसे में उनके पास दोयम दर्जे के कुछ अखबारों-चैनलों के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था. सो, उन्होंने आज समाज का प्रधान संपादक बनना कुबूल किया. उल्लेखनीय है कि सीएनईबी में राहुल देव को अनुरंजन झा ने सीईओ और एडिटर इन चीफ की कुर्सी से अचानक हटवाने में कामयाबी पा ली थी. उस समय राहुल देव यही कहते रहे कि वे सीईओ और एडिटर इन चीफ हैं और रहेंगे भी. लेकिन समय ने उनके दावों को झुठला दिया.
सीएनईबी के सलाहकार संपादक बने किशोर
किशोर मालवीय सीएनईबी न्यूज चैनल से जुड़ गए हैं. वे सलाहकार संपादक बने हैं. इस तरह सीएनईबी में दो-दो सलाहकार हो गए हैं. आलोक तोमर पहले से ही सलाहकार के रूप में सीएनईबी में काम कर रहे हैं. फर्क बस इतना है कि किशोर मालवीय सीओओ अनुरंजन झा के राज में सलाहकार बने और आलोक तोमर सीईओ राहुल देव के राज में. सूत्रों का कहना है कि किशोर मालवीय की नियुक्ति से यह स्पष्ट होने लगा है कि राहुल देव अब संस्थान में वापसी के मूड में नहीं हैं. वे लंबी छुट्टी पर चले गए हैं.
अनुरंजन के खिलाफ सीएनईबी चेयरमैन को चिट्ठी
किसी भी अखबार, चैनल में बदलाव स्वाभाविक नियम होता है. कभी टीम लीडर बदल दिया जाता है तो कभी टीम के सदस्य. सीएनईबी भी बदलाव के दौर से गुजर रहा है. राहुल देव के हाथों सीएनईबी को पूरी तरह सौंपने, उन्हें काम करने-कराने व टीम बनाने की पूरी आजादी देने के कई वर्ष बाद सीएनईबी के मालिकान ने फिर बदलाव का रास्ता पकड़ा है.
सीएनईबी में ”राहुल राज” था कब?
अचानक सीएनईबी टीवी चैनल की इतनी ज्यादा चर्चा होने लगी है कि अगर यह चर्चा पहले से होती रहती तो चैनल की टीआरपी कुछ और बढ़ जाती। इस खबर का शीर्षक दिया गया है कि सीएनईबी में राहुल राज का खात्मा हो रहा है। शीर्षक आपत्तिजनक भले ही न हो मगर पत्रकारिता के संदर्भों को दूसरी ओर मोड़ कर ले जाता हैं।
राहुल देव को रिपोर्ट करेंगे अनुरंजन
सीएनईबी न्यूज चैनल में चीफ आपरेटिंग आफिसर के पद पर ज्वाइन करने वाले पत्रकार अनुरंजन झा चैनल के चेयरमैन की बजाय चैनल के सीईओ और एडिटर इन चीफ राहुल देव को रिपोर्ट करेंगे. इसकी पुष्टि खुद राहुल देव ने भड़ास4मीडिया से बात करते हुए की. भड़ास4मीडिया के संपर्क करने पर आज राहुल देव ने जो कुछ कहा, वह इस प्रकार है-
सत्य वचन नहीं है राहुल देव का कथन
: पत्रकारिता नहीं, पत्रकार बिक रहे-2 : यह ठीक है कि आज सच बोलने और सच लिखने वाले उंगलियों पर गिने जाने योग्य की संख्या में उपलब्ध हैं। सच पढ़-सुन, मनन करने वालों की संख्या भी उत्साहवर्धक नहीं रह गई है। समय के साथ समझौते का यह एक स्याह काल है। किन्तु यह मीडिया में मौजूद साहसी ही थे जिन्होंने सत्यम् घोटाले का पर्दाफाश कर उसके संचालक बी. रामलिंगा राजू को जेल भिजवाया।
‘विधवा विलाप’ न करें : राहुल देव
: पसीना पोछता समाजवादी पत्रकार और एसी में जाते कारपोरेट जर्नलिस्ट : परिचर्चा ने बताया- फिलहाल बदलाव की गुंजाइश नहीं : जैसा चल रहा है, वैसा ही चलता रहेगा : कॉरपोरेट जगत अपनी मर्जी से मीडिया की दशा और दिशा तय करता रहेगा :
‘चोर गुरु’ दिखाने पर राहुल देव को सम्मन
सीएनईबी न्यूज चैनल पर पिछले दिनों प्रसारित किए गए ‘चोर गुरु’ कार्यक्रम की एक कड़ी में दिखाए गए डा. अनिल कुमार उपाध्याय ने सीएनईबी न्यूज चैनल के सीईओ और एडिटर इन चीफ राहुल देव के खिलाफ कोर्ट में मामला दायर कर दिया है. बनारस स्थित काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता विभाग के अध्यापक डा. अनिल कुमार उपाध्याय द्वारा दायर मामले को अदालत ने स्वीकार करते हुए राहुल देव को सम्मन जारी किया है.
राहुल देव को पितृ शोक, श्रद्धांजलि सभा आयोजित
सीएनईबी न्यूज चैनल के सीईओ और एडिटर इन चीफ राहुल देव के पिता श्री ओमप्रकाश जी का बीते दिनों निधन हो गया। वे काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन लोधी रोड स्थित चिन्मय मिशन पर किया गया। एक घंटे चली श्रद्धांजलि सभा में दिल्ली के अखबारों और न्यूज चैनलों के दिग्गज पत्रकारों ने भाग लिया। इस मौके पर चिन्मय मिशन से जुड़े विद्वानों ने जीवन-मृत्यु, हर्ष-विषाद, आत्मा-परमात्मा आदि मसलों पर उपस्थित लोगों को समझाने की कोशिश की। गीता के श्लोकों और हिंदू ग्रंथों में कही गई बातों के आधार पर कर्म और जीवन में शुचिता, सहृदयता व संत स्वभाव धारण करने का सभी से अनुरोध किया गया। शोक सभा में चिन्मय मिशन के विद्वानों ने समझाया कि दुखों का कारण तुलना करना है। इसका निवारण सच को स्वीकार करना है।
टीआरपी के लिए ‘हथकंडे’ नहीं अपनाएंगे : राहुल देव
सीएनईबी न्यूज चैनल के एक साल पूरे हो गए। वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव के नेतृत्व में सीएनईबी टीम ने इस मौके को बिलकुल अलग तरीके से सेलीब्रेट किया। चैनल ने देश के विभिन्न शहरों में अलग-अलग क्षेत्रों के जाने-माने लोगों से लाइव बातचीत का प्रसारण किया। बातचीत का विषय था कि ”प्रजातंत्र : हम, आप और मीडिया” (इस परिचर्चा की विस्तृत रिपोर्ट नीचे देखें)। चैनल के एक साल पूरे होने पर भड़ास4मीडिया ने राहुल देव से बातचीत की। सीएनईबी के सीईओ और एडिटर इन चीफ राहुल देव ने बताया कि उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती न्यूज चैनल से अच्छे लोगों को जोड़ने की थी जिसमें काफी हद तक सफलता मिली है।
राहुल देव सीएनईबी के सीओओ और एडीटर इन चीफ
सीएनईबी न्यूज चैनल के नए सीओओ और एडीटर इन चीफ मशहूर पत्रकार राहुल देव होंगे। अब तक यह जिम्मेदारी न्यूज चैनल के चेयरमैन अमनदीप सिंह सरन निभा रहे थे। राहुल देव प्रिंट और टीवी दोनों के पत्रकार रहे हैं। टीवी में उन्होंने आज तक, दूरदर्शन, जी न्यूज और जनमत जैसे चैनलों के साथ काम किया है। प्रिंट में वे जनसत्ता जैसे अखबार के संपादक रहे हैं।