पत्रकारों पर हमला : बसपा विधायक पर हत्‍या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

: लखीमपुर में बाला प्रसाद के लोगों ने की थी चार पत्रकारों से मारपीट : लखीमपुर खीरी में इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया के चार पत्रकारों को बसपा विधायक बाला प्रसाद के गांव वालों द्वारा किए गए हमले में पुलिस ने विधायक समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला लिखने में हीलाहवाली कर रही ईशानगर पुलिस ने एसपी के निर्देश के बाद मुकदमा दर्ज किया. विधायक तथा अन्‍य पर जानलेवा हमला सहित तेरह धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमा हमले में घायल पत्रकार राजीव सिंह की तरफ से लिखाया गया है.

कुलभूषण महुआ और राजीव सीएनईबी पहुंचे

कुलभूषण ने ईटीवी, पटना से इस्‍तीफा दे दिया है. वे कॉपी एडिटर कम रिपोर्टर के पोस्‍ट पर थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी महुआ न्‍यूज के साथ शुरू की है. उन्‍हें सीनियर रिपोर्टर बनाया गया है. कुलभूषण ने अपने करियर की शुरुआत हिन्‍दुस्‍तान, पटना के साथ सन 2000 में की थी. इसके बाद वे प्रभात खबर चले गए. आज को भी अपनी सेवाएं दीं. पिछले दो सालों से ये ईटीवी से जुड़े हुए थे.