: आईबीएन7 से अभिषेक उपाध्याय, एनडीटीवी से राजीव शर्मा और इंडिया टीवी से प्रशांत टंडन का इस्तीफा : तीन बड़े न्यूज चैनलों में सीनियर पदों पर कार्यरत तीन पत्रकारों के इस्तीफा देने की खबर है. शुरुआत अभिषेक उपाध्याय से जो आईबीएन7 में कार्यरत थे. आईबीएन7 की टीम के प्रतिभाशाली रिपोर्टर और एंकर अभिषेक उपाध्याय ने इस्तीफा देकर नई पारी की शुरुआत टीवी9 के नए लांच होने जा रहे नेशनल हिंदी चैनल में चीफ आफ ब्यूरो के रूप में की है.