[caption id="attachment_16680" align="alignleft"]रजनीकांत सिंह[/caption]स्टार न्यूज के सीनियर प्रोड्यूसर रजनीकांत सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. वे नई पारी की शुरुआत सहारा समय के साथ करने जा रहे हैं. ज्ञात हो कि उपेंद्र राय ने स्टार न्यूज से इस्तीफा देकर पिछले दिनों न्यूज डायरेक्टर पद पर सहारा समय ज्वाइन किया. इसके बाद अब वे अपनी टीम बनाने के काम में लग गए हैं. इसी के तहत रजनीकांत सिंह को लाया गया है. रजनीकांत का सहारा समय में पद होगा एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर का. वे स्टार न्यूज में सात वर्षों तक कार्यरत रहे. तीन साल से दिल्ली में हैं. चार वर्षों तक मुंबई में स्टार न्यूज की लांचिंग टीम के साथ रहे.