अशोक पांडेय के तीन करीबियों पर गिरी गाज

कानपुर में अजय, दिनेश और राकेश पर चला नवीन जोशी का डंडा : दैनिक हिंदुस्तान, कानपुर से सूचना है कि हाल में ही चीफ सब से डिप्टी न्यूज एडिटर पद पर प्रमोट किए गए अजय शुक्ला, सिटी चीफ दिनेश चंद्र मिश्रा और औरैया के ब्यूरो चीफ राकेश धर द्विवेदी से इस्तीफा ले लिया गया है.