विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस सीजन चार को राहत मिल गई है. अब इस शो के बंद होने या समय बदलने के आसार टल गए हैं. बांबे हाई कोर्ट ने बिग बॉस का समय तीन दिसम्बर तक नहीं बदलने का आदेश दिया है. सोमवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कलर्स को राहत दी है. कोर्ट ने तीन दिसम्बर को होने वाली अगली सुनवाई तक यथास्िथति बनाए रखने का आदेश दिया है. यानी तीन दिसम्बर तक बिग बॉस का प्रसारण रात नौ बजे ही होगा.