मीडिया का दूसरा नाम विपक्ष और हस्तक्षेप

: रामनगर (उत्तराखंड) में 14 वरिष्ठ पत्रकार हुए सम्मानित : रामनगर। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन रामनगर ईकाई ने पत्रकारिता दिवस के मौके पर वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित करने के साथ ही गोष्ठी आयोजित की। नवनिर्मित आडिटेरियम भवन में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ हाईकोर्ट के न्यायाधीश पीसी पंत व कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वीपीएस अरोरा ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

कलम के पैनेपन को दबा रही हैं सरकारें

: राजसत्ता पूंजी के पक्ष में श्रम के दमन कर रही है : रामनगर में पाक्षिक ‘नागरिक’ समाचार पत्र की तरफ से ‘राजकीय दमन, जनता व मीडिया की भूमिका’ विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। खत्री सभा भवन में आयोजित गोष्ठी में दिल्ली से आए प्रो. ईश सिंह ने कहा कि कलम के पैनेपन को दबाने का कार्य लगातार सरकारें कर रही है। निजी सम्पत्ति को सुरक्षा देने के लिए ही राजसत्ता दमन पर उतरती है। जनता पर औपनिवेशिक जमाने के काले कानूनों के अलावा समय-समय पर काले कानून बनाकर दमन किया जा रहा है। फर्जी एनकाउंटर की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

साधना न्‍यूज के पत्रकार को जान से मारने की धमकी

खुशाल: खबर बनाने से नाराज खनन माफियाओं का कारनामा : उत्तराखंड के रामनगर में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला हुआ है। इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार को खनन माफियाओं ने समाचार संकलन करने से रोक दिया। रोकने की वजह पूछने से गुस्साए माफियाओं ने बेखौफ होकर सड़क पर ही उनसे गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी तक दे डाली।