Bhadas4Media.com में जो लेख अफरोज आलम साहिल ने लिखा है वो उनके मानसिक दिवालियापन को बताता है. श्री साहिल, क्या आपको पता है कि रवि प्रकाश, मूर्ति, बद्री प्रसाद और क्लिफर्ड परेरा मुंबई में आए ही नहीं. रवि प्रकाश ऐसे नहीं हैं जो वो किसी कोर्ट में जाएं और मीडिया को पता ना चले. आपने जो लेख लिखा है वो सिर्फ tv9 से आपको धक्के देकर निकाले जाने का बदला है. क्या आप ये बताएंगे कि tv9 में आने से पहले आप कितने बड़े पत्रकार थे. आपकी सैलिरी क्या थी और आपने tv9 में कुछ लोगों की मेहरबानी से कितनी सैलिरी में किस पद पर ज्वाइन किया.