इंडिया न्यूज के रिपोर्टरों को अब खबर लाने के लिए कैमरा यूनिट और चैनल की कैब नहीं मिलेगी. उन्हें खुद जुगाड़ करके खबरें लानी होंगी. इसके लिए उन्हें प्रतिमाह 1500 रुपये का भत्ता चैनल की तरफ से दिया जायेगा. यह फरमान चैनल का खर्च कम करने के लिए जारी किया गया हैं. अब इंडिया न्यूज के रिपोर्टर सार्वजनिक परिवहन या अपने वाहन से खबरों की तलाश करेगा और फोन पर बतायेगा.
Tag: ravin thukral
कार्तिकेय शर्मा बोले- टीआरपी आए या न आए, हम जनहित की पत्रकारिता करेंगे
: ‘इंडिया न्यूज बिहार’ लॉन्च : आईटीवी नेटवर्क की नई पेशकश : बिहार के लिए एक नया न्यूज़ चैनल लॉन्च हुआ है। नाम है ‘इंडिया न्यूज़ बिहार’। ये नया-नवेला चैनल ‘इंफॉर्मेशन टेलीविज़न प्राइवेट लिमिटेड’ का तीसरा चैनल है। इससे पहले से चल रहे आईटीवी के दो न्यूज़ चैनलों के नाम हैं- ‘इंडिया न्यूज़’ नेशनल और ‘इंडिया न्यूज़ हरियाणा’। इंडिया न्यूज बिहार को आईटीवी नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर कार्तिकेय शर्मा लांच किया।
रवीन ठुकराल का कद और काम बढ़ा
[caption id="attachment_18053" align="alignleft" width="96"]रवीन[/caption]: पहली को इंडिया न्यूज (बिहार-झारखंड) लांच होगा : रवीन की अगुआई में री-लांच होगा इंडिया न्यूज नेशनल : इंडिया न्यूज (हरियाणा) चैनल के प्रबंध संपादक रवीन ठुकराल का कद बढ़ा दिया गया है. प्रबंधन ने ठुकराल को इंडिया न्यूज नेशनल चैनल की भी कमान सौंप दी है. सूत्रों ने बताया कि रवीन ठुकराल की अगुवाई में इंडिया न्यूज प्रोफेशनल तरीके से अपनी री-लांचिंग करेगा.