[caption id="attachment_20149" align="alignleft" width="122"]फणीश्वर नाथ रेणु[/caption]स्मरण : रेणु by Hrishikesh Sulabh on Monday, 11 April 2011 at 09:20 : आज रेणु की पुण्यतिथि है। 11 अप्रैल सन् 1977 को रेणु का देहावसान हुआ था। उनका जन्म बिहार के पूर्णिया ज़िले के औराहीं हिंगना गांव में 4 मार्च सन् 1921 को हुआ था। लेखक के रूप में सक्रिय होने से पहले वे स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा थे।