टीवी 9 में अजित साही की टीम के प्रमुख स्तंभ और टीवी 9 के मैनेजिंग एडिटर रहे प्रशांत टंडन ने यूएनआई टीवी के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने बतौर सलाहकार संपादक यूएनआई टीवी ज्वाइन किया है. वे सेक्टर 63 के यूएनआई टीवी के हेड ऑफिस में बैठ रहे हैं. प्रशांत टंडन के पास पत्रकारिता का लंबा अनुभव है. वे इसके पहले स्टार न्यूज, आईबीएन सेवन और इंडिया टीवी में वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं. अजित साही की टीम के कई लोग यूएनआई टीवी ज्वाइन कर चुके हैं. प्रशांत टंडन से पहले अफरोज आलम साहिल भी बतौर सीनियर कॉरेपांडेंट यूएनआई टीवी ज्वाइनकर चुके हैं.