सहारा समय के स्ट्रिंगर के साथ क्या हो गया!

: खबर दिखाने से खफा एसडीओ ने मकान तुड़वाया, जेल भिजवाया : अभी-अभी एक मेल के जरिए सूचना मिली है कि सहारा समय, राजस्थान के एक स्ट्रिंगर अनिल ऐरन एक खबर दिखाने के कारण प्रशासनिक तंत्र की बर्बर प्रताड़ना के शिकार हुए. मेल में जो कुछ बातें कही गई हैं, वो इस प्रकार है… ”खबर का असर तो आपने कई बार देखा होगा लेकिन राजस्थान में सहारा समय के स्ट्रिंगर की खबर का विपरीत असर हुआ. इस खबर के कारण एसडीओ टीना सोनी ने अनिल एरन का जीना दूभर कर दिया है. अनिल का मकान तो तुड़वाया ही, साथ ही धारा 151 में पाँच दिन जेल में रखवाया. ऐसा किसी स्ट्रिंगर के साथ शायद आजाद भारत के इतिहास में पहली बार हुआ होगा. इतना ही नहीं, 307 में अनिल, उसके कैमरामैन और भाई को भी झूठे केस में फंसा दिया. अब अनिल न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है.”