विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी प्रकरण : आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में नया मोड़ आ गया है. सहारनपुर में साक्षी जोशी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमें की पुलिस जांच पिछले साल कंप्लीट हो गई. फाइनल रिपोर्ट पर कोर्ट में सुनवाई जारी है.

इंडिया टीवी छोड़ बीबीसी चलीं साक्षी जोशी

साक्षी जोशीकरीब ढाई साल से इंडिया टीवी में एंकर के रूप में कार्यरत साक्षी जोशी ने इस्तीफा दे दिया है. वे बीबीसी हिंदी रेडियो व आनलाइन में बतौर प्रोड्यूसर जुड़ने जा रही हैं. उन्हें आफर लेटर मिल चुका है.