25 मई 2007 में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के दो इंस्पेक्टर जबरन वसूली और धोखाधड़ी के एक मामले की जाँच में सहयोग नही कर रहे हैं, जबकि उक्त मामले में कुख्यात अंडर वर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम कासकर की बहन हसीना पारकर मुख्य अभियुक्त थी.
Tag: sanjay mishra
ये है पेड न्यूज से आगे की शक्ल
: कांग्रेस की रीजनल चैनलों से बड़ी डील : नीतीश स्टाइल में मीडिया मैनेजमेंट करने की तैयारी : 10, जनपथ उलझन में है। सत्ता का गुरूर टूटा है। जिस दलदल में कांग्रेस-नीत सरकार फंसी है उससे उबरने के रास्ते सीमित हैं। बिहार चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जिन मुद्दों के सहारे वो चुनाव में उतरी, वो बैतरणी पार करने में नाकाफी साबित हुई। इस बीच घोटालों की बौछार ने उसे बेदम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मजबूर कांग्रेस ने अब छवि सुधारने की कोशिशें तेज कर दी है।
संजय मिश्र को मनाने में सफल रहा प्रबंधन
आर्यन टीवी, पटना के चैनल हेड संजय मिश्र ने प्रबंधन के मनाने के बाद अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. उनके वापस आने से आर्यन के भविष्य को लेकर लगाया जाने वाला कयास भी खतम हो गया है. उन्होंने दो दिन पूर्व प्रबंधन को अपना लिखित इस्तीफा दे दिया था. प्रबंधन उनके जाने से होने वाले नुकसान का आकलन करके उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था. आखिरकार प्रबंधन उन्हें मनाने में सफल रहा. वो फिर से ऑफिस में बैठने लगे हैं.
आर्यन टीवी से चैनल हेड संजय मिश्र का इस्तीफा
पटना से खबर है कि आर्यन टीवी से चैनल हेड संजय मिश्र ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफा किस कारण दिया है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. पिछले कुछ समय से आफिस के अंदर माहौल में गरमी थी. लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था की संजय इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने अपना इस्तीफा कल ही प्रबंधन को लिखकर दे दिया था. आज वे आफिस भी नहीं पहुंचे हैं. फिलहाल खबर है कि प्रबंधन अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. उन्हें मनाए जाने की कोशिश की जा रही है.
पटना से लांच होगा ‘आर्यन टीवी’!
: अपडेटेड न्यूज : संजय मिश्र बने हेड : सर्वेश और भुजंग ने भी ज्वाइन किया : बिहार-झारखंड केंद्रित एक और रीजनल न्यूज चैनल लांच होने जा रहा है. नाम है ‘आर्यन टीवी’. इसके हेड हैं संजय मिश्र. संजय अभी तक सहारा समय, बिहार-झारखंड के चैनल हेड हुआ करते थे. संजय सहारा के साथ करीब साढ़े ग्यारह साल रहे. उससे पहले जी न्यूज में थे.
अमर उजाला के नेशनल ब्यूरो के चीफ बने संजय
दैनिक जागरण के स्पेशल करेस्पांडेंट पद से इस्तीफा देने वाले संजय मिश्रा ने अमर उजाला ज्वाइन कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक वे नेशनल ब्यूरो के ब्यूरो चीफ बनाए गए हैं. ब्यूरो चीफ व पोलिटिकल एडिटर के रूप में काम देख रहे प्रदीप सिंह के अमर उजाला से काफी पहले हटने के बाद से ब्यूरो चीफ का पद खाली पड़ा था.
जागरण के स्पेशल करेस्पांडेंट संजय का इस्तीफा
दैनिक जागरण के नेशनल ब्यूरो में स्पेशल करेस्पांडेंट के पद पर कार्यरत संजय मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के अनुसार संजय के अमर उजाला के नेशनल ब्यूरो में बड़े पद पर जाने के आसार हैं. दैनिक जागरण के साथ संजय छह वर्ष से ज्यादा समय से थे. वे नेशनल पोलिटिकल अफेयर्स के इंचार्ज के रूप में काम कर रहे थे.