पिछले ढाई साल में पी7न्यूज ने स्टाफ की मेहनत से जो मुकाम हासिल किया, उसे अनदेखी कर पी7न्यूज के पुराने लोगों को बाहर का रास्ता अंदरूनी राजनीति के कारण दिखाया जा रहा है. दो महीने पहले बीबीसी के वरिष्ठ पत्रकार सतीश जैकब के पी7न्यूज में वरिष्ठ पद पर आने के बाद से यह कयास लगाया जा रहा था कि जल्द ही चैनल में बड़ा फेरबदल होगा. और अब उस फेरबदल का दौर शुरू हो गया है.