पी7 न्‍यूज छोड़ 15 को न्‍यूज एक्‍सप्रेस से जुड़ेंगे सत्‍येन्‍द्र

सत्‍येन्‍द्र: पंकज शर्मा ने राजस्‍थान पत्रिका ज्‍वाइन किया : पी7 न्‍यूज, कोलकाता के ब्‍यूरो हेड सत्‍येंद्र प्रताप सिंह 31 जनवरी को पद त्‍याग देंगे. वे 15 फरवरी से नए लांच होने वाले टीवी न्‍यूज चैनल न्‍यूज एक्‍सप्रेस कोलकाता के स्‍टेट हेड के रूप में काम करेंगे. सत्‍येंद्र पिछले पचीस वर्षों से पत्रकारिता में हैं. प्रिंट एवं इलेक्‍ट्रानिक मीडिया दोनों पर इनकी समान पकड़ है.