जबलपुर में केमतानी ग्रुप और उनके सहयोगियों के 19 ठिकानों पर मारे गये आयकर विभाग के छापे की कार्रवाई और उसके बाद चल रही जाँच में हो रहे खुलासे की खबर को सभी प्रमुख अखबारों ने पहले पन्ने पर जगह दी है, लेकिन सहारा समय मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल इस पूरी खबर को हजम कर गया। प्रॉपर्टी उद्योग खेल के कलमाड़ी माने जा रहे केमतानी ग्रुप से याराना निभाने के लिए सहारा जबलपुर के नए इंचार्ज सुमन पुरोहित ने यह करामात की है।