एसएसएस एलर्ट सेवा पर 72 घंटे तक रोक

एक नए उभरते हुए मीडिया माध्यम पर सत्ता तंत्र ने रोक लगा दी है. मोबाइल एसएमएस सर्विस को अगले 72 घंटे के लिए बैन कर दिया है. अखबारों, न्यूज चैनलों, वेबसाइटों पर कोई बैन नहीं है लेकिन मोबाइल मैसेज सर्विस के जरिए गांव-कस्बे तक की सूचनाएं उपलब्ध कराने वाले नवोदित मीडिया माध्यम पर बैन इस आधार पर लगाया गया है कि अयोध्या विवाद पर शुक्रवार को हाई कोर्ट का फैसला आना है. सूत्रों के मुताबिक सरकार ने तत्काल प्रभाव से अगले 72 घंटों के लिए बल्क एसएमएस और एमएमएस भेजने पर पाबंदी लगा दी है.

एसएमएस भेजने वाले पत्रकार जायेंगे जेल!

: बाराबंकी में डीएम व एसपी ने ली एसएमएस भेजने वाले पत्रकारों की खबर : मोबाइल के द्वारा एसएमएस से खबर भेजने वाले पत्रकारों की खबर बाराबंकी के जिलाधिकारी ने ली। डीआरडीए कक्ष में उन्‍होंने इन पत्रकारों से उनके बायोडाटा सहित छह बिन्दुओं पर उनसे जवाब भी मांगा। जानकारी के अनुसार जनपद में मोबाइल के माध्यम से समाचार भेजने वाले लगभग एक दर्जन पत्रकार सक्रिय है। जिसमे अधिकांश फर्जी श्रेणी में आते है।