: राष्ट्रीय सहारा में कई बड़े फेरबदल : दयाशंकर राय लखनऊ के एडिटर : अमर सिंह बनारस के यूनिट हेड : स्नेह रंजन बनारस के संपादक : प्रोडक्शन हेड एलएस भाटी लखनऊ से बनारस भेजे गए : सहारा मीडिया के प्रिंट सेक्शन में कई बदलावों की खबर है. राष्ट्रीय सहारा, लखनऊ यूनिट का स्थानीय संपादक दयाशंकर राय को बना दिया गया है. दयाशंकर अभी तक देहरादून यूनिट के स्थानीय संपादक थे. देहरादून में आरई पद पर एलएन शीतल को लाया गया है जो अभी तक ग्वालियर के अखबार आदित्याज के सीईओ व एडिटर इन चीफ हुआ करते थे.