: बिहार विधानसभा चुनाव 2010 – स्टार न्यूज-नीलसन ओपिनियन पोल : जेडी(यू)-बीजेपी गठबंधन की होगी वापसी : कॉंग्रेस को वोट प्रतिशत के लिहाज से सबसे ज्यादा लाभ : लालू-रामविलास की जोड़ी का जनाधार खिसका : जेडी(यू)-बीजेपी – 170 : आरजेडी-एलजेपी – 34 : कॉंग्रेस – 22 : बिहार विधानसभा चुनाव 2010 के लिये स्टार न्यूज और नीलसन के ओपिनियन पोल के मुताबिक नीतीश कुमार की अगुवाई वाले जेडी(यू)-बीजेपी गठबंधन को इस बार भी बहुमत हासिल होने जा रहा है। पोल के मुताबिक 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में जेडी(यू) और बीजेपी के गठबंधन को 170 सीटें मिलेंगी। इसके मुताबिक आगामी चुनाव में आरजेडी और एलजेपी को घाटा होने जा रहा है। आरजेडी-एलजेपी गठबंधन को केवल 34 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं पोल के नतीजों में बिहार चुनाव में पूरी जोर आजमाइश में जुटी कॉंग्रेस को 22 सीटें मिलेंगी।