सीएमडी अनुराधा प्रसाद चैनल हेड के रूप में देखेंगी न्यूज24 का काम

: सुभाष कदम और न्यूज24 का नाता टूटने की चर्चा : सुनील झा को न्यूज और राहुल महाजन को प्रोग्रामिंग का दायित्व मिला : न्यूज24 के चैनल हेड सुप्रिय प्रसाद के इस्तीफा देने के बाद जो नए डेवलपमेंट हुए हैं उसके मुताबिक चैनल की मालकिन और सीएमडी अनुराधा प्रसाद खुद अब चैनल के कामधाम को चैनल हेड के तौर पर सीधे देखा करेंगी. इस बाबत एक मेल जारी कर सभी को सूचित कर दिया गया है. मेल में सुप्रिय प्रसाद के चार वर्षों के न्यूज24 के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके संस्थान से जाने की बात बताई गई है.

सुभाष कदम न्यूज24 में आउटपुट हेड बने

[caption id="attachment_17567" align="alignleft" width="71"]सुभाष कदमसुभाष कदम[/caption]इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष कदम न्यूज24 पहुंच रहे हैं। सुभाष न्यूज24 में बतौर एक्जीक्यूटिव एडिटर ज्वाइन करेंगे। वो आउटपुट हेड की जिम्मेदारी संभालेंगे। न्यूज24 में पहली बार कोई आउटपुट हेड के तौर पर आ रहा है। इससे पहले आउटपुट की जिम्मेदारी शादाब मुज्तबा व मनीष कुमार के पास संयुक्त रूप से थी। सुभाष इससे पहले स्टार न्यूज में थे। तीन महीने पहले उन्होंने इस्तीफा दिया था। उनके सहारा समय  जाने की चर्चा चली, पर बात बनी नहीं।