सुप्रिय प्रसाद का न्यूज 24 से इस्तीफा

[caption id="attachment_19538" align="alignleft" width="74"]सुप्रिय प्रसादसुप्रिय प्रसाद[/caption]एक बड़ी खबर न्यूज24 से आ रही है. इस चैनल के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद ने इस्तीफा दे दिया है. सुप्रिय इन दिनों करीब करीब चैनल हेड की हैसियत में न्यूज24 का काम देख रहे थे. सुप्रिय न्यूज24 के साथ इस चैनल की लांचिंग से जुड़े हुए थे. इस्तीफे के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है.