मनोज पमार और अजय गर्ग के इस्तीफा देने की चर्चा : दोनों के हिंदुस्तान ज्वाइन करने के कयास : ऐसा लग रहा है कि दैनिक भास्कर से प्रतिभा पलायन का दौर शुरू होने वाला है। कई प्रतिभाशाली पत्रकारों के जल्द ही संस्थान छोड़ने की खबरें भड़ास4मीडिया के पास पहुंच रही हैं। हालांकि ये खबरें अभी अपुष्ट हैं लेकिन सूत्र जोर देकर कह रहे हैं कि भास्कर के कई महत्वपूर्ण विकेट जल्द ही गिरेंगे। पता चला है कि दैनिक भास्कर, चंडीगढ़ में कार्यरत अजय गर्ग और दैनिक भास्कर, ग्वालियर में कार्यरत मनोज पमार ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। ये लोग दैनिक हिंदुस्तान ज्वाइन करने जा रहे हैं। दैनिक हिंदुस्तान, लखनऊ से जुड़े भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि अजय गर्ग दैनिक हिंदुस्तान, मेरठ में न्यूज एडिटर के रूप में ज्वाइन करेंगे जबकि मनोज पमार दैनिक हिंदुस्तान, आगरा में न्यूज एडिटर बनेंगे। सूत्र बता रहे हैं कि इन दोनों के इंटरव्यू हो चुके हैं और नियुक्ति पत्र भी मिल चुका है। अगले कुछ दिनों में ये भास्कर को अलविदा कहने वाले हैं। ज्ञात हो कि मनोज पमार और अजय गर्ग दैनिक भास्कर टैलेंट पूल के सदस्य हैं। यह टैलेंट पूल भास्कर समूह ने अपने प्रतिभाशाली पत्रकारों को चिन्हित कर बनाया था। मनोज पमार इन दिनों दैनिक भास्कर, ग्वालियर में एडिशन कोआर्डिनेटर के रूप में काम देख रहे हैं।
Tag: talent
भास्कर के टैलेंट पूल में 13 लोग, भोपाल में ट्रेनिंग
मीडिया में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और गुणवत्ता की बढ़ती मांग के चलते मीडिया हाउस अब अपने बेहतरीन लोगों को ट्रेनिंग देने व रिफ्रेशर कोर्स कराने लगे हैं। भास्कर समूह ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए संपादकीय गुणवत्ता के लिए और भविष्य के संपादकीय लीडर्स को डेवलप करने के लिए एक टैलेंट पूल बनाया है। इसमें देश भर के विभिन्न एडीशन से बेहतरीन और संभावनाशील लोगों को चुना गया है। इन सभी को भोपाल बुलाकर इन्हें कई तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है। एक जून से शुरू हुए टैलेंट पूल में 13 लोगों को बुलाया गया है। इन 13 लोगों के नाम और ये जहां से आए हैं उस संस्करण के नाम इस प्रकार हैं….