टामियों का दिल कहे ‘इंडिया टीवी’ नंबर वन

टैम (चैनलों की व्यूवरशिप जांचने वाली प्राइवेट कंपनी) वाले टामियों का हरामीपन चरम पर है. बेहूदा खबरें दिखाने वाले न्यूज चैनलों को ज्यादा नंबर देने का सिलसिला जारी है. ‘इंडिया टीवी’ लगातार नंबर वन घोषित किया जा रहा है. पिछले कुछ हफ्तों से टैम के टामियों की जो रेटिंग लिस्ट जारी हो रही है, उसमें इंडिया टीवी लगातार नंबर वन पर बना हुआ है. टामियों ने बुरी गत कर रखी है आजतक की. कभी नंबर वन चैनल रहा यह आजतक आजकल दो और तीन स्थान पर फुटबाल की तरह लुढ़क रहा है. नंबर वन पर तो ‘बहनों को जहरीला‘ बताने वाले इंडिया टीवी को कायम कर रखा है.