पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अमर उजाला समूह के पूर्व एमडी स्व. अतुल माहेश्वरी की स्मृति में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से शुरू किया गया प्रथम गोल्ड मेडल आईएमएस, नोएडा की ताशा सिंह परिहार को दिया जाएगा. ताशा ने मास्टर इन जर्नलिज्म में विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों की कॉमन मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. विश्वविद्यालय ने ताशा को पदक देने की घोषणा की.