एनडीटीवी इंडिया के अंदर से खबर आ रही है कि सीनियर स्पेशल करेस्पांडेंट और एंकर ताजिल गोलमई ने इस्तीफा दे दिया है. एनडीटीवी इंडिया के कई क्राइम कार्यक्रमों के प्रतीक बन चुके ताजिल ने खुद इस्तीफा दिया या उन्हें इस्तीफा देने के लिए प्रबंधन ने मजबूर किया, यह पता नहीं चल पाया है. ताजिल से जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल स्विचआफ बताता रहा.