शर्मनाक। प्रशांत भूषण पर हमला। घृणित। सुप्रीम कोर्ट के लायर्स चैम्बर्स में घुस कर हुई वारदात। तालिबानीकरण। प्रख्यात वकील और टीम-अण्णा के सदस्य प्रशांत भूषण पर आज शाम हमला हो गया। सुप्रीम कोर्ट के लायर्स चैम्बर्स स्थित उनके कार्यालय में दो युवकों ने घुस कर उन्हें लात-घूसों से पीटा और जमीन पर गिरा कर मारा। प्रशांत भूषण पर यह हमला तब हुआ जब वे एक न्यूज चैनल को बाइट देने जा रहे थे।