टाइम्स टेलीविजन नेटवर्क अपने गुलदस्ते में एक और चैनल सजाने जा रहा है. विस्तार योजना के तहत ग्रुप एक अंग्रेजी मूवी चैनल मूवीज नाउ लांच करने जा रहा है. ये चैनल खास वर्ग को ध्यान में रखकर लाया जा रहा है. टाइम्स नाउ, ईटी नाउ और जूम संचालित करने वाला टाइम्स ग्रुप इस नए चैनल पर अंग्रेजी फिल्मों तथा कार्यक्रमों का प्रसारण करेगा.