पेड न्‍यूज मामले में बसपा विधायक उमलेश यादव अयोग्‍य घोषित

: महाराष्‍ट्र के सीएम अशोक चव्हाण के खिलाफ भी हैं ऐसी शिकायतें : नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने पेड न्यूज मामले में किसी राजनीतिज्ञ के खिलाफ पहली बार कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश से विधायक उमलेश यादव को तीन साल के लिए अयोग्य करार दिया। आयोग ने महिला विधायक उमलेश यादव के खिलाफ यह कार्रवाई दो हिंदी समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों पर हुए चुनाव खर्च के बारे में गलत बयान देने के लिए की है।