सहारा समय में ईपी बने विभूति

[caption id="attachment_19559" align="alignleft" width="83"]विभूतिविभूति[/caption]विभूति नारायण चतुर्वेदी ने सहारा समय न्यूज चैनल के साथ नई पारी शुरू की है. विभूति ने एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के पद पर ज्वाइन किया है. उन्होंने फिलहाल हरियाणा और राजस्थान के चैनल का काम देखने को कहा गया है. सहारा के एनसीआर चैनल को ही एनसीआर, हरियाणा व राजस्थान चैनल में कनवर्ट किया जा रहा है. विभूति इससे पहले इंडिया न्यूज में करीब एक वर्ष तक रहे.

तीन पत्रकारों के दुख भरे दिन

: अनुरंजन – रवींद्र शाह को डेंगू : विभूति दुर्घटना में घायल : आप लाख चाहें की चीजें आपके हिसाब से ठीकठाक चलें, लेकिन अक्सर ऐसी अप्रत्याशित घटनाएं, हादसे हो जाते हैं जिससे सोचा-विचारा प्लान फेल हो जाता है और पूरी लड़ाई अस्तित्व बचाने की शुरू हो जाती है. बीमारी और दुर्घटना, दो ऐसे राक्षस हैं जिससे हम पत्रकार आए दिन दो-चार होते रहते हैं.

इंडिया न्यूज से दो एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसरों का इस्तीफा

: विभूति और विवेक के जाने से चैनल को लगा झटका : इंडिया न्यूज से दो एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसरों के इस्तीफे की खबर है. दोनों इंडिया न्यूज के स्तंभ माने जाते थे. विवेक सत्य मित्रम और विभूति नारायण चतुर्वेदी ने कुछ घंटे पहले इंडिया न्यूज को गुडबाय बोल दिया है. विवेक करीब तीन साल इंडिया न्यूज में थे. उससे पहले वे स्टार न्यूज में थे. विवेक ने अपनी प्रतिभा के दम पर इंडिया न्यूज में बहुत जल्द बहुत अच्छी जगह बना ली थी. पीटीआई की आठ साल की नौकरी के बाद न्यूज एजेंसी छोड़कर साल भर पहले इलेक्ट्रानिक मीडिया में इंडिया न्यूज के जरिए उतरे विभूति नारायण चतुर्वेदी ने भी ईपी के पद से इंडिया से इस्तीफा दे दिया है.