: ”नो वन किल्ड जेसिका” के बहाने एक टिप्पणी : मीडिया के गले में पट्टा डाल घुमाने पर आमादा मनु का बाप : हरियाणा के एक कांग्रेसी मंत्री के पुत्र द्वारा की गई जेसिका की हत्या पर आधारित फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ राजनेताओं द्वारा सत्ता व पैसे की ताकत के खुले दुरूपयोग की कहानी है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक पत्रकार की भूमिका में हैं और स्टिंग के जरिए जेसिका कांड में न्यायालय द्वारा बेकसूर ठहराए गए अपराधी मनु शर्मा को एक बार फिर सलाखों के पीछे पहुंचा देती हैं। ‘नो वन किल्ड जेसिका’ हमारे सिस्टम पर करारा तमाचा है।
Tag: vinod sharma
कार्तिक शर्मा ने अपने पूर्व सीएफओ को धमकाया
[caption id="attachment_18710" align="alignleft" width="80"]कार्तिक शर्मा : बुरे फंसे[/caption]हत्या के मामले में जेल में बंद मनु शर्मा के भाई कार्तिक शर्मा और पिता विनोद शर्मा पर हत्या करने की धमकी देने का आरोप लगा है. यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनकी कंपनी के चीफ फाइनेंस आफिसर (सीएफओ) रहे विक्रम मधोक ने लगाया है. विक्रम मधोक ने दिल्ली पुलिस से जान बचाने की गुहार की है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को भेजे लिखित कंप्लेन में विक्रम मधोक ने कहा है कि कार्तिक शर्मा ने फोन कर धमकाया कि अगर तुमने मेरा कहा नहीं माना तो तुझे काफी नुकसान उठाना पड़ेगा.
प्रभु चावला इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ बनेंगे?
: एमजे अकबर को तोड़ ले जाने का बदला आजतक से लेना चाहते हैं विनोद शर्मा : दिल्ली में एक चर्चा बहुत तेज है. वो ये कि प्रभु चावला टीवी टुडे ग्रुप को टाटा बाय बाय करने वाले हैं और जल्द ही विनोद शर्मा वाली कंपनी में एडिटर इन चीफ बनकर आने वाले हैं. जिस तरह एमजे अकबर इंडिया न्यूज समूह के एडिटर इन चीफ बने थे लेकिन महीने-दो महीने में ही इस कंपनी को छोड़कर आजतक समूह के साथ जुड़ गए, उससे विनोद शर्मा और उनके पुत्र कार्तिक शर्मा बेहद आहत हुए. इसका बदला वे लोग प्रभु चावला को आजतक से तोड़कर अपने यहां ज्वाइन कराकर लेना चाहते हैं. अगर इंडिया न्यूज का एडिटर इन चीफ आजतक में बड़े पद पर जा सकता है तो आज तक में बड़े पद पर कार्यरत शख्स इंडिया न्यूज में एडिटर इन चीफ क्यों नहीं हो सकता.