विष्णु की आंखों से देखेंगे दो जन

[caption id="attachment_17125" align="alignleft" width="71"]विष्णु दत्त शर्माविष्णु दत्त शर्मा[/caption]दैनिक जागरण दिल्ली के स्टेट ब्यूरो चीफ विष्णुदत्त शर्मा (52) का कल दिन में निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसमें काफी संख्या में जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पत्रकार, सहयोगी व परिजन शामिल हुए। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री शर्मा एक निर्भीक एवं जुझारू पत्रकार थे। खासकर उन्होंने यमुनापार की विभिन्न समस्याओं को अपनी कलम के माध्यम से जोर शोर से उठाया।

जागरण, दिल्ली के स्टेट हेड विष्णु का निधन

दैनिक जागरण, दिल्ली के स्टेट हेड और वरिष्ठ पत्रकार विष्णु दत्त शर्मा का आज सुबह निधन हो गया. वे किडनी और लीवर की बीमारियों से कई महीने से पीड़ित थे. कल सुबह उन्हें बेहोशी की स्थिति में पहले जीटीबी फिर गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया पर उनकी स्थिति सुधर नहीं सकी. 53 वर्षीय विष्णु दत्त शर्मा पूरे जीवन दैनिक जागरण में ही रहे.