ये नकली कप है भारतीयों, अब पवार साहब से पूछो

हम खबरचियों के पास एक सनसनीखेज खबर है। हममें से कोई कहता है कि शुरूआत प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया यानी पीटीआई से हुई तो किसी का दावा है कि सबसे पहले उसने बताया। पता नहीं कौन है सही, लेकिन खबर ये है कि विश्व विजेता भारतीय टीम को असली नहीं, बल्कि रिप्लिका कप मिला। क्यों हुआ ऐसा? खबर है कि मुंबई हवाई अड्डे पर कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने की जिद्द की वजह से असली कप एयरपोर्ट के वेयरहाउस में भेज दिया गया।

आईसीसी ने लांच की आधिकारिक वेबसाइट

आईसीसी और याहू इंडिया ने भारत-पाकिस्‍तान और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2011 की आधिकारिक वेबसाइट लांच कर दी है. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड नाम से लांच वेबसाइट पर मैच की लाइव अपडेट, मैच का विश्‍लेषण, एक्‍सक्‍लूसिव वीडियो और क्रिकेट पर कई आकर्षण कंटेंट उपलब्‍ध रहेंगे. जो आकर्षक एवं नए रूप में उपलब्‍ध होगा.