यशवंत व्यास की ‘राजनीति’ से परेशान होकर अमर उजाला से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र पाल सिंह ने नई पारी की शुरुआत कर दी है. उन्होंने प्रभात खबर के दिल्ली आफिस में एग्जीक्यूटिव एडिटर (नेशनल) के पद पर ज्वाइन किया है. सूत्रों के मुताबिक प्रभात खबर के प्रधान संपादक हरिवंश ने अखबार में नेशनल कंटेंट को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से एनपी को बड़े पद पर दिल्ली आफिस में ज्वाइन कराया. एनपी अमर उजाला में कुछ ही महीने रह पाए.
Tag: yashwant vyas
यशवंत व्यास निकालेंगे कई पत्रिकाएं
फिलहाल ‘कांपैक्ट’ का उद्धार करने में जुटे : भास्कर ग्रुप की मैग्जीन अहा जिंदगी के प्रधान संपादक पद से इस्तीफा देकर अमर उजाला समूह में सलाहकार संपादक (न्यू इनीशिएटिव) के पद पर ज्वाइन कर चुके यशवंत व्यास के बारे में खबर आ रही है कि वे अमर उजाला समूह के साथ मिलकर कई नई मैग्जीन्स लांच करेंगे. सूत्रों का कहना है कि इन मैग्जीन्स को लांच करने के लिए अलग कंपनी बनाई जा रही है जिसमें यशवंत व्यास और सुनील मुतरेजा (अमर उजाला के मार्केटिंग के प्रेसीडेंट) भी हिस्सेदार होंगे. ये पत्रिकाएं खास पाठक वर्ग को ध्यान में रखकर निकाली जाएंगी. सूत्रों के मुताबिक यशवंत व्यास को प्रबंधन ने फिलहाल अपने टैबलायड अखबार ‘कांपैक्ट’ के उद्धार का जिम्मा दिया है.
यशवंत व्यास सलाहकार संपादक बने
अमर उजाला में दो-दो सलाहकार संपादक हुए : ग्रुप एडिटर रखने की गलती नहीं करेगा अमर उजाला : शशि शेखर के समय हुए प्रयोगों का फायदा हिंदुस्तान को मिल रहा, नुकसान अमर उजाला उठा रहा : भास्कर समूह की मैग्जीन अहा जिंदगी के संपादक पद से इस्तीफा देने वाले यशवंत व्यास के बारे में सूचना है कि उन्होंने अमर उजाला, नोएडा में ज्वाइन कर लिया है. उनका पद सलाहकार संपादक (न्यू इनीशिएटिव) का है. सूत्रों के मुताबिक नवरात्र के दौरान वे कामकाज शुरू कर देंगे. बताया जा रहा है कि यशवंत व्यास अमर उजाला के साथ काम करते हुए खुद के प्रोजेक्ट्स पर भी काम करेंगे, इसीलिए उन्होंने सलाहकार संपादक के रूप में ज्वाइन किया है. सूत्रों के मुताबिक यशवंत ने यही प्रस्ताव भास्कर समूह के सामने रखा था. वे भास्कर में सलाहकार के तौर पर काम करना चाहते थे.
मैंने इस्तीफा नहीं दिया : यशवंत व्यास
अजय उपाध्याय ने भी अमर उजाला ज्वाइन करने की चर्चा को नकारा : उच्च पदस्थ सूत्र इन दोनों की ज्वायनिंग की संभावना जता रहे : प्रिंट मीडिया में इन दिनों दो-तीन चर्चाएं जोरों पर हैं. एक यह कि तेज-तर्रार पत्रकार यशवंत व्यास भास्कर को गुडबाय बोल अमर उजाला जा रहे हैं. भास्कर समूह की मैग्जीन ‘अहा जिंदगी’ के संपादक यशवंत व्यास को लेकर चर्चाएं व अफवाह भड़ास4मीडिया के पास काफी समय से पहुंच रही है पर कहीं से पुष्टि न हो पाने के कारण इनसे संबंधित किसी भी खबर का प्रकाशन नहीं किया गया. पिछले दो-दिनों से चर्चाओं में तेजी आने के चलते आज जब भड़ास4मीडिया ने यशवंत व्यास से संपर्क किया तो उन्होंने इस्तीफे की खबर और अमर उजाला जाने की चर्चाओं से पूरी तरह इनकार किया. उन्होंने इसे ‘बेकार की बात’ करार दिया.