मेरठ से लॉच हो रहे दैनिक अखबार जनवाणी ने अमर उजाला, देहरादून को तगड़ा झटका दिया है. अमर उजाला के चीफ सब एडिटर योगेश भट्ट को उत्तराखंड स्टेट हेड बनाकर अपने साथ्ा जोड़ लिया है. वे तीन-चार दिनों में जनवाणी ज्वाइन करने वाले हैं. उन्होंने जनवाणी के साथ नई पारी शुरू करने की पुष्टि की.