”आनंद प्रधान के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को बल मिल रहा है”

: आईआईएमसी ने सभी शिकायतकर्ताओं का फेसबुक अकाउंट ब्लाक किया : पिछले दिनों आईआईएमसी में दाखिले में हुई धांधली को लेकर हुए पर्दाफाश के बाद जिस कम्युनिटी पर छात्रों का जुटान शुरू हुआ था और कई चौंकाने वाले सुबूत धीरे धीरे सामने आ रहे थे, उस कम्युनिटी को कुछ लोगों के लिए ब्लॉक कर दिया गया है. बेशक, आईआईएमसी प्रशासन ने डर कर ही यह कायरतापूर्ण कार्रवाई की है.

”एनडीटीवी वाले मुझे झूठे केस में फंसा सकते हैं”

[caption id="attachment_20105" align="alignleft" width="94"]योगेशयोगेश[/caption]इंडिया गेट पर बरखा दत्त के लाइव प्रागाम में मेरे कुछ साथियों को शामिल होने के लिए बुलाया गया था। कार्यक्रम में बरखा को देख मैं अपने पर नियंत्रण कर पाने में असफल हो गया और आपस में ये निर्णय करके कि बरखा को इस मौके पर रिर्पोटिंग का नैतिक अधिकार नहीं है हमलोगों ने चप्पल चलानी चाही, लेकिन एक साथी के कहने पर ठहर गए।

आईआईएमसी के कैंपस प्‍लेसमेंट में न्‍यूनतम सेलरी तय करने पर जोर

आईआईएमसी में कैंपस प्लेसमेंट का दौर चल रहा है। फसल पक चुकी है और बाजार यहां लगातार खरीददारी के लिए आ रहा है। हर सत्र की तरह 2010-11 में भी मई 2010 में रोपे गए पत्रकारिता के बीज अब पक चुके हैं। लेकिन हर बार की तरह पत्रकारिता बाजार इन पत्रकारों को सही कीमत नहीं दे रहा है। वर्तमान सत्र में हिन्दी पत्रकारिता विभाग के जिन छात्रों का प्लेसमेंट राजस्थान पत्रिका में हुआ है वो गरम हैं। जिन छात्रों का प्लेसमेंट पत्रिका में हुआ है उनमें से कुछ बहुत ही खिन्न हैं।