बरखा गैंग अब आईआईएमसी के हाथों योगेश शीतल को निपटाने में जुटा

: आनंद प्रधान को एनडीटीवी की महिला पत्रकार ने निजी पत्र लिखा तो आनंद प्रधान ने शीतल को संस्थान की तरफ से सो-काज नोटिस थमा दिया : अन्ना हजारे के आंदोलन को सपोर्ट करने और भ्रष्टाचारियों को खेदड़ने का साहस रखने वाले इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मास कम्युनिकेशन (आईआईएमसी) के छात्र योगेश कुमार शीतल की मुश्किलें दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं.

खैर मनाएं कि मैंने बरखा दत्त पर चप्पल नहीं फेंका : योगेश शीतल

योगेश कुमार शीतल: इंटरव्यू : बिहार के बेगूसराय के रहने वाले योगेश कुमार शीतल के नाम में भले ही शीतल शब्द जुड़ा है लेकिन हैं वे फायरब्रांड. उनकी कद काठी और चेहरे मोहरे से आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि उनके दिल में भ्रष्ट व्यवस्था और भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कितनी आग है. योगेश कुमार शीतल ने इंडिया गेट पर करप्शन के खिलाफ जनसैलाब को कवर करने आईं एनडीटीवी की ग्रुप एडिटर बरखा दत्त को भागने पर मजबूर कर दिया.

बरखा समर्थक गैंग योगेश शीतल को फंसाने में जुटा

: एक महिला मीडियाकर्मी को पीटने का आरोप लगाया और इस मुद्दे को तूल देने में जुटे ताकि बरखा को भागने पर मजबूर करने वाले योगेश शीतल को सबक सिखा सकें : भारत में पत्रकारिता शिक्षा के सर्वोच्च संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मास कम्युनिकेशन के छात्र और इंडिया अगेंस्ट करप्शन के एक्टिविस्ट योगेश कुमार शीतल इन दिनों चर्चा में है. वे बरखा का विरोध करके भले ही चर्चा में आ गए हों और ईमानदार मीडियाकर्मियों की प्रशंसा बटोर रहें हों पर बरखा गैंग उन्हें निशाने पर ले चुका है और उन्हें फंसाने की पूरी कोशिश की जा रही है.