अल्फा समूह के चैनल न्यूज नेशन को बड़ा झटका लगा है. चैनल की प्रमुख एंकर तथा एडिटर कम इंटरटेनमेंट हेड चारुल मलिक ने इस्तीफा दे दिया है. वे एबीपी न्यूज को छोड़कर न्यूज नेशन पहुंची थीं. चारुल ने अपनी नई पारी आजतक चैनल के साथ शुरू की है. वे कुछ समय पहले ही न्यूज नेशन पहुंची थी. चारुल का जाना न्यूज नेशन के लिए बड़ा झटका है. चारुल आजतक में एसोसिएट एडिटर के पद पर ज्वाइन किया है. वे मुंबई में रहकर एंकरिंग करने के साथ इंटरटेनमेंट शोज की जिम्मेदारी भी संभालेंगी.
बताया जा रहा है कि चैनल की कार्यशैली से चारुल खुद को जोड़ नहीं पा रही थीं. वे सात सालों तक स्टार न्यूज/एबीपी न्यूज के साथ जुड़ी हुई थीं. अपने लगभग डेढ़ दशक के करियर में चारुल सहारा समेत कई अन्य संस्थानों को भी सेवा दे चुकी हैं. उनकी राजनीति के साथ खेल समेत कई मुद्दों पर जोरदार पकड़ है. चारुल का आजतक से जुड़ना चैनल के एंकर पूल के लिए अच्छी खबर मानी जा रही है क्योंकि चैनल से अभिसार शर्मा, अजय कुमार समेत कई लोग इस्तीफा देकर जा चुके हैं.