अमर उजाला, मेरठ में अब अपनी पकड़ और मजबूत करने की तैयारी कर रहा है. इसकी जिम्मेदारी संपादक राजीव सिंह को सौंपी गई है. मेरठ यूनिट के साथ अमर उजाला का भावनात्मक रिश्ता है. अखबार के निदेशक रहे अतुल माहेश्वरी कभी इस यूनिट की जिम्मेदारी संभाला करते थे. इसलिए यहां पर अखबार को अन्य अखबारों को कड़ा टक्कर देने के लिए 'माई सिटी' लांच करने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल माई सिटी लखनऊ एवं कानपुर से प्रकाशित हो रहा है.
बताया जा रहा है कि संपादक राजीव सिंह मेरठ के प्रोफाइल एवं विकास को ध्यान में रखते हुए माई सिटी के तेवर को तय करने में जुटे हुए हैं. संभावना है कि इसी टीम को रीआर्गेनाइज किया जाएगा. इसका टेस्ट बिल्कुल पश्चिमी यूपी की सोच और सरोकार से जुड़ा होगा. सूत्रों का कहना है कि फिलहाल प्रबंधन ने अभी इसको लांच किए जाने की तिथि तय नहीं की है, लेकिन जल्द ही इसके प्रकाशन की तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं.
पिछले कुछ वर्षों में मेरठ में अमर उजाला का सर्कुलेशन प्रभावित हुआ है. अब लोगों को अमर उजाला के साथ मानसिक तौर कनेक्ट करने के लिए ही राजीव सिंह माई सिटी लांच करने की योजना बना रहे हैं. अमर उजाला अपने कई यूनिटों से माई सिटी का प्रकाशन कर रहा है. कानपुर जैसे शहरों में माई सिटी को बेहतर रिस्पांस भी मिला रहा है. हालांकि लखनऊ में माई सिटी लोगों को बहुत प्रभावित करने में सफल नहीं रहा है.