अमर उजाला, मेरठ में अब अपनी पकड़ और मजबूत करने की तैयारी कर रहा है. इसकी जिम्मेदारी संपादक राजीव सिंह को सौंपी गई है. मेरठ यूनिट के साथ अमर उजाला का भावनात्मक रिश्ता है. अखबार के निदेशक रहे अतुल माहेश्वरी कभी इस यूनिट की जिम्मेदारी संभाला करते थे. इसलिए यहां पर अखबार को अन्य अखबारों को कड़ा टक्कर देने के लिए 'माई सिटी' लांच करने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल माई सिटी लखनऊ एवं कानपुर से प्रकाशित हो रहा है.
Tag: amar ujala
अवनीश ने अमर उजाला एवं आशुतोष ने दैनिक जागरण ज्वाइन किया
शाहजहांपुर से खबर है कि स्वतंत्र भारत में कार्यरत अवनीश मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है. वे क्राइम रिपोर्टर थे तथा तीन सालों से अखबार के साथ जुड़े हुए थे. अवनीश ने अपनी नई पारी शाहजहांपुर में ही अमर उजाला के साथ शुरू की है. उन्हें यहां भी रिपोर्टर बनाया गया है. अवनीश ने अपने करियर की शुरुआत दस वर्ष पहले स्वतंत्र भारत, खुटार से की थी. इसके बाद से राष्ट्रीय सहारा, शाहजहांपुर से जुड़ गए. वहां से इस्तीफा देने के बाद वापस स्वतंत्र भारत से जुड़ गए थे.
अमर उजाला, बरेली से जेपी शर्मा का इस्तीफा, विपुलराज की जिम्मेदारी बदली
अमर उजाला, बरेली से खबर है कि जेपी शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत थे तथा डेस्क इंचार्ज की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. जेपी शर्मा का कुछ समय पहले ही चंडीगढ़ से बरेली के लिए तबादला किया गया था. बीच में वे बीमार पड़ गए थे, जिसके बाद वे छुट्टी पर चल रहे थे. जेपी अपनी नई पारी कहां से शुरू करने वाले हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
बगावत कर सकते हैं अमर उजाला, बनारस के पत्रकार!
अमर उजाला, बनारस यूनिट में इन दिनों कर्मचारियों में तनाव है. संपादक द्वारा छोटी-छोटी बातों पर अनुशासन की चाबुक चलाए जाने से कर्मचारी बगावत के मूड में हैं. सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से मीटिंग में संपादक के सामने ऊंची आवाज में बातें हो रही हैं उससे किसी दिन अप्रिय घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. कारण बताया जा रहा है कि संपादक छोटी-छोटी बातों पर सजा देने के साथ कर्मचारियों को सार्वजनिक रूप से फटकारते रहते हैं.
बनारस में अमर उजाला के पत्रकार से लूट
बनारस के मंडुआडीह थाना क्षेत्र के चेतना नगर में बदमाशों ने गुरुवार की रात अमर उजाला के पत्रकार जनार्दन सिंह को असलहा सटाकर पांच हजार रुपये, एटीएम कार्ड, मोबाइल तथा कई अन्य सामान लूट लिया. विरोध करने पर पांच की संख्या में मौजूद बदमाशों ने जनार्दन को मारपीट कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. भुक्तभोगी पत्रकार ने अपने साथ हुई लूट की घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अपनी गर्दन बचाने के लिए अमर उजाला के संपादक ने ले ली रिपोर्टर की बलि
अमर उजाला अक्सर अपने पत्रकारों के पक्ष में खड़ा होने के चलते अन्य अखबारों से अलग पहचान रखता है, परन्तु जम्मू एडिशन में जिस तरह एक पुराने पत्रकार के साथ रवैया अपनाया गया है, उससे अमर उजाला के साख पर बट्टा लगा है. खबर है कि जम्मू एडिशन से संबद्ध लखनपुर के रिपोर्टर अनिल शर्मा अमर उजाला से पिछले बारह सालों से जुड़े हुए हैं. अनिल ने लखनपुर के स्थानीय ट्रांसपोर्टरों के गोरखधंधे के खिलाफ एक खबर लिखी.
अमर उजाला के प्रति लोगों में फूटा आक्रोश, नहीं उतरने दी प्रतियां
जालौन में एक गल्ला व्यापारी की पुत्री के अपहरण और बाद में उसकी हत्या के मामले में पुलिस के पक्ष में और भ्रामक खबर छापने पर जालौन के व्यापारी और क्षेत्रीय लोगों का गुस्सा अमर उजाला के खिलाफ फूट पड़ा. मंगलवार को लोगों ने जालौन नगर में अमर उजाला की प्रतियां उतरने ही नहीं दी. लोगों में इतना गुस्सा था कि उन्होंने अखबार के खिलाफ नारे भी लगाए.
अमर उजाला के पत्रकार दिनेश गुप्ता का निधन
अमर उजाला में उप संपादक एवं लखीमपुर कार्यालय के ब्यूरो प्रभारी दिनेश गुप्ता का शनिवार देर रात लखनऊ के मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान निधन हो गया। 42 वर्षीय दिनेश गुप्ता के निधन पर तमाम पत्रकारों, समाज सेवियों, राजनीतिक दलों के नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उनकी अंत्येष्टि यहां सेठघाट पर की गई। मुखाग्नि उनके दस वर्षीय पुत्र प्रखर गुप्ता तथा उनके बड़े भाई महेश गुप्ता ने दी। वह अपने पीछे बूढ़ी मां के अलावा पत्नी रोमा गुप्ता, पुत्र प्रखर गुप्ता व पुत्री साक्षी गुप्ता उर्फ जूही (12) को छोड़ गए हैं।
अमर उजाला : वेद इटावा एवं वीरेश औरैया के ब्यूरोचीफ बने
: विक्रम की नई पारी : अमर उजाला, इटावा से खबर है कि वेद प्रकाश त्रिपाठी को नया ब्यूरोचीफ बनाया गया है. वेद अभी तक कानुपर में अपनी सेवाएं दे रहे थे. अब तक इटावा में ब्यूरोचीफ की जिम्मेदारी निभा रहे वीरेश मिश्रा को औरेया का प्रभारी बना दिया गया है. मूल रूप से इटावा के रहने वाले वीरेश की गिनती तेजतर्रार पत्रकारों में होती है. सूत्रों का कहना है काफी समय से उन्हें इटावा से हटाने की कोशिश चल रही थी.
रघुवीन्द्र मिश्र बने दिव्य हिमाचल के एजीएम
: निशा, तुषार एवं आशीष अमर उजाला से जुड़े : दैनिक जागरण, चंडीगढ़ से खबर है कि रघुवीन्द्र मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. इन्होंने अपनी नई पारी दिव्य हिमाचल से शुरू की है. इन्हें यहां असिस्टेंट जनरल मैनेजर बनाया गया है. रघुवीन्द्र जागरण से पहले हिंदुस्तान और अमर उजाला को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
पानीपत और करनाल से भी लांच हुआ अमर उजाला का ‘माई सिटी’
अमर उजाला ने अंबाला, यमुनानगर, कैथल और कुरुक्षेत्र के बाद पानीपत और करनाल से भी माई सिटी लांच किया है. हरियाणा के इन दो शहरों में माई सिटी की लांचिंग एक नवम्बर को की गई. इस पुल आउट की लांचिंग चार शहरों में इसे बढि़या रिस्पांस मिलने के बाद की गई है. अखबार ने लिखा है कि पाठकों तक पहुंचने तथा उनकी आवाज बनने के लिए इस पुल आउट की लांचिंग की गई है.
अमर उजाला ने ‘जहान’ डुबा दिया, पर मरा एक
अखबारों में छोटी मोटी गलतियां होती रहती हैं. कुछ गलतियां ऐसी होती हैं जिससे अर्थ का अनर्थ हो जाता है. ऐसा किसी एक शब्द के हेरफेर से हो जाता है. ऐसी ही एक गलती अमर उजाला के अम्बाला एडिशन में प्रथम पेज की एक हेडिंग में हुई. हेडिंग पढ़ कर लोग उत्सुक हुए कि ये हुआ कब और हमलोग कैसे बच गए?
अजीत राठी बने अमर उजाला में स्पेशल करेस्पांडेंट
: साधना न्यूज से चार वीडियो एडिटरों का इस्तीफा : हिंदुस्तान, देहरादून से खबर है कि अजीत राठी ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर सीनियर रिपोर्टर थे. इन्होंने अपनी नई पारी देहरादून में ही अमर उजाला के साथ कर रहे हैं. उन्हें स्पेशल करेस्पांडेंट बनाया गया है. वे काफी समय से हिंदुस्तान को अपनी सेवाएं दे रहे थे. इसके पहले भी वे कई अखबारों में काम कर चुके हैं.
आलोक पराड़कर अमर उजाला पहुंचे, नीतीश की नई पारी
साहित्य-संस्कृति की पत्रकारिता में गहरी दखल रखने वाले आलोक पराड़कर अब अमर उजाला की लखनऊ टीम का हिस्सा होंगे. उन्होंने यहाँ वरिष्ठ संवाददाता के पद पर ज्वाइन किया है. आलोक अभी जनसंदेश टाइम्स के साथ चीफ रिपोर्टर के रूप में जुड़े हुए थे. उन्होंने अपने जाने की सूचना प्रबंधन को दे दी है. गौरतलब है कि इसके पहले आलोक वरिष्ठ संवाददाता के रूप में हिंदुस्तान को अपनी सेवाएं दे रहे थे. प्रबंधन द्वारा उनका तबादला बनारस कर दिए जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था तथा जनसंदेश टाइम्स से जुड़ गए थे. समझा जा रहा है कि वे हिंदुस्तान छोड़ने के बाद से ही जागरण और अमर उजाला के सम्पर्क में थे और बेहतर ऑफर मिलने पर उन्होंने अमर उजाला ज्वाइन कर लिया. आलोक के जनसंदेश टाइम्स से जाने की पुष्टि जनसंदेश टाइम्स के संपादक डा. सुभाष राय ने की.
आलोक शुक्ला बने दैनिक जागरण, हल्द्वानी के संपादक
: दिनेश ने जनवाणी ज्वाइन किया : दैनिक जागरण, हल्द्वानी से खबर है कि आलोक शुक्ला यहां के नए स्थानीय संपादक बना दिए गए हैं. अब तक इस पद पर जिम्मेदारी निभा रहे राजीव शुक्ला को असिस्टेंट संपादक बना दिया गया है. गौरतलब है कि आलोक शुक्ला इसके पहले हल्द्वानी में ही अमर उजाला के संपादक के पद पर कार्यरत थे. प्रबंधन ने उनकी जगह मेरठ में तैनात सुनील शाह को संपादकीय प्रभारी बनाकर हल्द्वानी भेज दिया था तथा आलोक शुक्ला को नोएडा स्थित कारपोरेट ऑफिस से अटैच कर दिया था. इसके बाद उन्होंने अमर उजाला से इस्तीफा दे दिया. इस संदर्भ में और जानकारी के लिए जब आलोक शुक्ला को फोन किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताता रहा. जब दैनिक जागरण, बरेली के सीजीएम एएन सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने आलोक शुक्ला को हल्द्वानी का संपादक बनाए जाने की पुष्टि की.
न्यूज चैनलों की मालिकाना पद्धति काफी संदिग्ध है
केंद्र सरकार ने पिछले दिनों एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये नए चैनल खोलने के इच्छुक आवेदकों के लिए भावी दिशानिर्देश जारी किए। दरअसल, अगले साल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और फिर दो साल बाद होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर कई चैनल मालिक इस बहती गंगा में हाथ धोने की तैयारी में हैं। इस समय तकरीबन 578 टेलीविजन चैनल सक्रिय हैं, जो धर्म, मनोरंजन, खान-पान, क्षेत्रीयता और विभिन्न समुदायों से जुड़ी तमाम चीजें परोसते रहते हैं। इनमें 122 समाचार चैनल हैं।
चैनल के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाला एमडी लौटाएगा पैसे
शिमला। बेरोजगारों के साथ ठगी के मामले में फंसे एक निजी न्यूज चैनल का एमडी बेरोजगारों का पैसा वापस लौटाएगा. पुलिस की हिरासत में एक सहयोगी के आने के बाद एमडी ने सभी 22 बेरोजगार युवाओं के पैसे लौटाने का वादा किया है. शनिवार को न्यूज चैनल में नौकरी के नाम पर ठगे गए युवाओं तथा एमडी का आमना-सामना थाना सदर में हुआ. पुलिस की मौजूदगी में तमाम तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगे. अंत में एमडी ने सभी बेरोजगारों के पैसा वापस करने का वायदा किया है. पुलिस ने उसको एक सप्ताह की मोहलत दी है.