जी नेटवर्क ने अपने दोनों चैनलों जी न्यूज और जी बिजनेस के लिए नये संपादकों की घोषणा कर दी है। खबर है कि मैनेजमेंट ने राकेश कार को जी न्यूज़ का संपादक नियुक्त किया गया है। ये जगह सुधीर चौधरी के जेल जाने से खाली हुई है।
उधर जी बिजनेस की कमान मिहिर भट्ट को सौंपे जाने की खबर है। जी बिजनेस के संपादक समीर आहलूवालिया के जेल चले जाने के बाद ये कुर्सी भी खाली पड़ी है। गौरतलब है कि दोनो संपादकों को कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल ने स्टिंग ऑपरेशन में चैनल के लिये ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार करवा दिया था।
हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों पदों पर नियुक्त किये गये नये संपादक कब तक इस कुर्सी पर रहेंगे। जी नेटवर्क में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि क्या सुधीर और समीर वापस आएंगे तो उन्हें कोई नयी जिम्मेदारी सौंपी जायेगी या उन्हें 'नमस्ते जी' कह दिया जाएगा?
इस प्रकरण से संबंधित अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Zee Jindal