न्यूज24 से शिवी सुदर्शन ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर कैमरामैन थे. शिवी की गिनती चैनल के बेहतरीन कैमरामैनों में होती थी. वे न्यूज 24 के लांचिंग टीम के सदस्य थे, उन्होंने चैनल के लिए आईपीएल, वर्ल्ड कप उद्घाटन जैसे कार्यक्रम कवर किए. शिवी अब अपनी नई पारी राज्यसभा टीवी के साथ करने जा रहे हैं. इनका चयन राज्य सभा टीवी के लिए कर लिया गया है. बारह साल से कैमरामैन की भूमिका निभा रहे शिवी ने ईटीवी और सहारा को भी अपनी सेवाएं दी हैं.
राजस्थान पत्रिका, गंगानगर के हनुमानगढ़ ब्यूरो में कार्यरत कृष्ण स्याग ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां रिपोर्टर थे. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाइ है. बताया जा रहा है कि वे डेस्क प्रभारी सोम पारिख की रवैये से नाराज होकर इस्तीफा दिया है. उन्हों ने सोम पारिख की शिकायत भी प्रबंधन से की थी परन्तु प्रबंधन ने इस पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते उन्हों ने संस्थान छोड़ दिया.
Comments on “शिवी ने न्यूज 24 एवं कृष्ण ने पत्रिका से इस्तीफा दिया”
शिवी भैया को राज्यसभा टीवी के साथ नयी पारी शुरू करने पर मेरी तरफ से ढ़ेर सारी शुभकामनायें . आप अपने प्रोफेशन में बुलंदी तक जाएँ .
शिवी भैया को राज्यसभा टीवी के साथ नयी पारी शुरू करने पर मेरी तरफ से ढ़ेर सारी शुभकामनायें . आप अपने प्रोफेशन में बुलंदी तक जाएँ .
mubarak ho