शिवी ने न्‍यूज 24 एवं कृष्‍ण ने पत्रिका से इस्‍तीफा दिया

Spread the love

न्‍यूज24 से शिवी सुदर्शन ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर कैमरामैन थे. शिवी की गिनती चैनल के बेहतरीन कैमरामैनों में होती थी. वे न्‍यूज 24 के लांचिंग टीम के सदस्‍य थे, उन्‍होंने चैनल के लिए आईपीएल, वर्ल्‍ड कप उद्घाटन जैसे कार्यक्रम कवर किए. शिवी अब अपनी नई पारी राज्‍यसभा टीवी के साथ करने जा रहे हैं. इनका चयन राज्‍य सभा टीवी के लिए कर लिया गया है. बारह साल से कैमरामैन की भूमिका निभा रहे शिवी ने ईटीवी और सहारा को भी अपनी सेवाएं दी हैं.

राजस्‍थान पत्रिका, गंगानगर के हनुमानगढ़ ब्‍यूरो में कार्यरत कृष्‍ण स्‍याग ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां रिपोर्टर थे. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाइ है. बताया जा रहा है कि वे डेस्‍क प्रभारी सोम पारिख की रवैये से नाराज होकर इस्‍तीफा दिया है. उन्‍हों ने सोम पारिख की शिकायत भी प्रबंधन से की थी परन्‍तु प्रबंधन ने इस पर गंभीरता से ध्‍यान नहीं दिया, जिसके चलते उन्‍हों ने संस्‍थान छोड़ दिया.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Comments on “शिवी ने न्‍यूज 24 एवं कृष्‍ण ने पत्रिका से इस्‍तीफा दिया

  • NITESH RANJAN says:

    शिवी भैया को राज्यसभा टीवी के साथ नयी पारी शुरू करने पर मेरी तरफ से ढ़ेर सारी शुभकामनायें . आप अपने प्रोफेशन में बुलंदी तक जाएँ .

    Reply
  • NITESH RANJAN says:

    शिवी भैया को राज्यसभा टीवी के साथ नयी पारी शुरू करने पर मेरी तरफ से ढ़ेर सारी शुभकामनायें . आप अपने प्रोफेशन में बुलंदी तक जाएँ .

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *