: अनिल जैन ने नई दुनिया, दिल्ली ज्वाइन किया : न्यूज 24 के स्पेशल स्पोर्टस करस्पांडेंट पुष्पेन्द्र सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया को नमस्कार कर दिया है. पुष्पेन्द्र अब किसी मीडिया से नहीं जुड़ रहे हैं. उन्होंने खुद का बिजनेस करने का फैसला किया है. पुष्पेन्द्र ग्यारह वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत आगरा के एक लोकल न्यूज पेपर के साथ की थी. इसके बाद वे सिटी केबल, मून टीवी, जी न्यूज, ईटीवी के साथ लम्बी पारियां खेलते हुए न्यूज 24 पहुंचे थे.
फोकस टीवी, मुंबई के ब्यूरोचीफ हरिगोविंद विश्वकर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. हरिगोविंद फोकस टीवी में एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर थे तथा फोकस के साथ हमार को भी देखते थे. फोकस ज्वाइन करने से पहले वे आईटीएन, मुंबई से जुड़े थे. हरिगोविंद ने नब्बे के दशक में जनसत्ता जनसत्ता से अंशकालिक संवाददाता के रूप में अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद वे यूएनआई से जुड़ गए थे।
अमर उजाला, नोएडा के नयूज एडिटर अनिल जैन ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी नई दुनिया, दिल्ली के साथ शुरू की है. अनिल ने अपने करियर की शुरुआत नवभारत, इंदौर से की थी. इसके बाद से भास्कर, दिल्ली के साथ जुड़े. अमर उजाला से जुड़ने से पहले वे आईएएनएस के साथ थे.