अमर उजाला को जरूरत है युवा पत्रकारों की

अगर घटनाओं पर पकड़ हो, सामान्‍य ज्ञान बढि़या हो, हिंदी-अंग्रेजी पर पकड़ अच्‍छी हो, न्‍यूज सेंस ठीक-ठाक हो…. तो आपके लिए अमर उजाला के साथ करियर बनाने का बेहतरीन मौका है. चयन होने के बाद आपको न सिर्फ पत्रकारिता की व्‍यवहारिक ट्रेनिंग दी जाएगी बल्कि एक साल तक प्रशिक्षण स्‍टाइपेंट भी मिलेगा. साल भर में कई सत्रों में पत्रकारिता के गुण सिखाए जाएंगे.

अमर उजाला की इस गलती के लिए जिम्‍मेदार कौन है?

यशवन्त जी, मैं आपका ध्यान पत्रकारिता की दुहाई देने वाले हिन्दी के महान अखबार अमर उजाला, आगरा के द्वारा 15 अक्टूबर को प्रकाशित प्रथम (मुख्य पेज) की खबर हेडिंग ‘प्रदेश के दो और मंत्रियों की लोक आयुक्त से शिकायत’ की ओर दिलना चाहूंगा, जिसमें जिक्र तो सिंचाई मंत्री लक्ष्मी नरायण यादव और सिंचाई यांत्रिक राज्य मंत्री जयवीर सिंह के बारे में है।

कुलदीप ने महुआ न्‍यूज ज्‍वाइन किया, सुमित एवं सुधीर हिंदुस्‍तान से जुड़ेंगे

कशिश न्‍यूज, रांची से कुलदीप भारद्वाज ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर रिपोर्टर थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी रांची में ही महुआ न्‍यूज के साथ शुरू की है. इन्‍हें यहां भी रिपोर्टर बनाया गया है. कुलदीप ने करियर की शुरुआत बीएजी के साथ की थी. इसके एसवन तथा एनएनआई होते हुए कशिश पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि कुलदीप राजनीतिक बीट कवर करेंगे. उनका जाना कशिश के लिए झटका माना जा रहा है.

अमर उजाला, आगरा की शहीद को यह कैसी श्रद्धांजलि?

कभी अपने लेखन के लिए प्रसिद्ध आगरा के अमर उजाला की स्थिति मानसिक दिवालिएपन के कगार पर पहुंच चुके संस्थान जैसी हो चुकी है। इसका जीता-जागता उदाहरण हाल ही में प्रकाशित एक खबर है। इस खबर में सीमा के एक सजग प्रहरी की याद को ताजा रखने के लिए दस साल से किए जा रहे दोस्तों के संघर्ष की खबर पर एक क्षण में पानी फेर दिया गया। खबर इतनी अधिक गलत है कि खुद अमर उजाला को इसका खंडन करते हुए शर्म महसूस हो रही है।

इंक्रीमेंट एवं प्रमोशन : अमर उजाला में कहीं खुशी तो कहीं गम

अमर उजाला में इंक्रीमेंट और प्रमोशन को लेकर कहीं खुशी है तो कहीं गम की स्थिति है. चंडीगढ़ यूनिट से खबर है कि पांच संपादकीय कर्मियों का प्रमोशन किया गया है, जिसमें चार रिपोर्टर तथा एक डेस्‍क पर कार्यरत सब एडिटर हैं. चंडीगढ़ के सिटी रिपोर्टर सुमीत सेवरान, जालंधर के रिपोर्टर सुरेन्‍दर पाल, पानीपत ऑफिस के ब्‍यूरो इंचार्ज हरेंद्र रपारिया, अम्‍बाला आफिस के ब्‍यूरो इंचार्ज मोहित धुप्‍पड़ को सीनियर रिपोर्टर बनाया गया है.

बीस करोड़ नेटवर्थ वाली कंपनी को ही मिलेगा न्‍यूज चैनल का लाइसेंस

: सूचना प्रसारण मंत्रालय ने नियम सख्‍त किए : टीवी चैनलों खासकर न्यूज चैनलों में कथित भेड़ चाल को रोकने के लिए अब सरकार ने नए दिशा निर्देश बनाकर इस क्षेत्र में उचित लोगों का प्रवेश सुनिश्चित करने की कोशिश की है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को टीवी चैनल अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग से संबंधित नीति निर्देशों में संशोधन के केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।

अमर उजाला : जारी होने लगा दूसरे दौर का प्रमोशन और इंक्रीमेंट लेटर

अमर उजाला में कुछ लोगों के रुके पड़े इंक्रीमेंट एवं प्रमोशन लेटर जारी होने लगे है. पहले दौर में कुछ लोगों का प्रमोशन और इंक्रीमेंट किया गया था, परन्‍तु कुछ शिकायतों के बाद प्रबंधन ने आगे के लोगों के प्रमोशन और इंक्रीमेंट लेटर रोक लिए थे. इसकी दुबारा जांच कराई गई थी. अब बताया जा रहा है कि जिन जिन लोगों के इंक्रीमेंट तथा प्रमोशन किए गए हैं, उनके लेटर जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

अगले तीन दशकों में दुनिया से अखबार खतम हो जाएंगे

संयुक्त राष्ट्र संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि वर्ष 2040 तक छपाई वाले अखबार दुनिया से नदारद हो जाएंगे और इनकी जगह डिजिटल अखबार ले लेंगे। फ्रांसीसी दैनिक ला ट्रिब्यून डे जेनेवे ने संयुक्त राष्ट्र बौद्धिक संपदा संगठन के प्रमुख फ्रैंसिस गुरी के हवाले से बताया है कि कुछ वर्षों बाद मुद्रित अखबार बीते जमाने की बात हो जाएंगे।

अमर उजाला से एसोसिएट वीपी सुप्रियो गुप्‍ता का कांट्रैक्‍ट खत्‍म, संजय की नई पारी

अमर उजाला से खबर है कि सुप्रियो गुप्‍ता का कांट्रैक्‍ट समाप्‍त हो गया है. वे बतौर एसोसिएट वीपी (कंसलटेंट) अमर उजाला के हिस्से थे. अब वे वापस बेंगलुरू लौट गए हैं. सुप्रियो दो माह के कांट्रैक्‍ट पर अमर उजाला से जुड़े थे. उन्‍होंने रिटेल बिजनेस के एक्‍सपर्ट के तौर पर अखबार के लोगों को कई सारी जानकारियां दीं. किसी अखबार के साथ सुप्रियो का यह पहला और एकमात्र कांट्रैक्‍ट था.

अमर उजाला : कोटद्वार के प्रभारी बने गंगा, रमेश डेस्‍क पर भेजे गए

अमर उजाला, देहरादून यूनिट में फेरबदल जारी है. नवनीत गुप्‍ता के इस्‍तीफा देने के बाद कुछ लोगों की जिम्‍मेदारियां भी बदली गई हैं. कोटद्वार के संवाददाता अनूप मिश्रा को साइडलाइन कर दिया गया है. उनकी जगह कोटद्वार प्रभारी के रूप में गंगा थपलियाल को भेज दिया गया है. गंगा श्रीनगर गढ़वाल के संवाददाता के पद पर कार्यरत थे.

नवनीत गुप्‍ता बने हिंदुस्‍तान के डीएनई, नवनीत शर्मा की नई पारी, प्रदीप जागरण से कार्यमुक्‍त

नवनीत गुप्‍ता ने अमर उजाला, देहरादून से इस्‍तीफा दे दिया है. वे अपनी नई पारी हिंदुस्‍तान के साथ मेरठ से शुरू की है. उन्‍हें डीएनई बनाया गया है. वे 2008 से देहरादून में अमर उजाला को अपनी सेवाएं दे रहे थे. नवनीत लगभग दस सालों से अमर उजाला से जुड़े हुए थे तथा विभिन्‍न शहरों में अखबार को अपनी सेवाएं दीं. वे अमर उजाला के साथ मेरठ में भी रह चुके थे.

अमर उजाला में अजय राय का तबादला, भास्‍कर में प्रभात कुमार का इस्‍तीफा नामंजूर

अमर उजाला, वाराणसी से खबर है कि सीनियर सब एडिटर अजय राय का तबादला इलाहाबाद के लिए कर दिया गया है. वे काफी समय से वाराणसी में अमर उजाला को अपनी सेवाएं दे रहे थे. अजय के बारे में बताया जा रहा है कि कंपनी के चेयरमैन राजुल माहेश्‍वरी से अकेले में बात करना उनके लिए भारी पड़ गया है. सूत्रों ने बताया कि राजुल माहेश्‍वरी के वाराणसी दौरे के समय अजय राय ने उनसे अकेले में बात करने की इच्‍छा जाहिर की थी, जो वरिष्‍ठों को काफी नागवार गुजरी थी. इसके बाद से अजय राय को परेशान किया जाने लगा था. उन्‍हें दो बार मेमो भी दिया गया था.

भास्‍कर, औरंगाबाद के संपादक बने धीरेंद्र अवस्‍थी, केयर टीवी में विजय श्रीवास्‍तव का कद बढ़ा

अमर उजाला, मुरादाबाद से एनई धीरेंद्र अवस्‍थी ने इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने दैनिक भास्‍कर ज्‍वाइन कर लिया है. उन्‍हें दैनिक भास्‍कर, औरंगाबाद का संपादक बनाया गया है. पिछले सोलह सालों से मुख्‍यधारा की पत्रकारिता में सक्रिय धीरेंद्र अवस्‍थी को कई यूनिट लांच कराने का श्रेय है. मुरादाबाद से पहले वे जम्‍मू में कार्यरत थे. धीरेंद्र चंडीगढ़ तथा धर्मशाला में अमर उजाला की लांचिंग टीम के सदस्‍य रह चुके हैं.

अमर उजाला से सुनील कुमार ने दिया इस्‍तीफा, लगाए गंभीर आरोप

अमर उजाला, वाराणसी से सब एडिटर सुनील कुमार ने इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने संपादक को भेजे गए इस्‍तीफे में प्रताडि़त करने का आरोप भी लगाया है. सुनील पिछले दस सालों से अमर उजाला को अपनी सेवाएं दे रहे थे. बताया जा रहा है कि बीमारी के चलते छुट्टी न मिलने तथा वेतन काट लिए जाने से नाराज होकर अपना इस्‍तीफा सौंपा है. पूछे जाने पर सुनील कुमार ने अपने इस्‍तीफे की पुष्टि की.

कर्मचारियों के जीएसएलआई का पैसा नहीं दे रहा अमर उजाला प्रबंधन

यशवंतजी, अमर उजाला में इस साल अप्रैल महीने से कर्मचारी लिए लागू जीएसएलआई सुविधा बंद कर दी गई है. उसकी जग‍ह बजाज एलाइंस की पॉलिसी खरीदी गई है. कर्मचारियों का जीएसएलआई का जमा पैसा वापस दिया जाना है, कर्मचारी अप्रैल से ही अपने पैसे का इंतजार कर रहे हैं. पहले सूचना थी कि जीएसएलआई का पैसा जुलाई या अगस्‍त महीने में सभी लोगों को मिल जाएगा.

बीएसए ने ठोंका अमर उजाला पर पांच लाख रुपये की मानहानि का मुकदमा

बस्‍ती जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अमर उजाला के ब्‍यूरोचीफ एवं संपादक पर पांच लाख रुपये मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. अमर उजाला में छपी कुछ खबरों पर आपत्ति जताते हुए उन्‍होंने सिविल तथा क्रिमिनल दोनों मामले दर्ज कराए हैं. अमर उजाला ने शिक्षा विभाग में व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार की कई खबरें प्रकाशित की थी, जिससे बीएसए बुरी तरह बौखला गए हैं. बीएसए के खिलाफ कुछ शिकायतों पर एडी बेसिक भी जांच करके अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी हैं.

शरद देंगे अमर उजाला से इस्‍तीफा, जयशंकर बने हिंदुस्‍तान के प्रभारी, जगमहेंद्र की नई पारी

अमर उजाला, बरेली से खबर आ रही है कि सिटी डेस्‍क इंचार्ज शरद यादव जल्‍द ही संस्‍थान को बाय करने वाले हैं. उनके बारे में खबर है कि वे अपनी नई पारी जल्‍द शुरू होने जा रहे हिंदुस्‍तान, अलीगढ़ के साथ करने वाले हैं. उन्‍हें डीएनई बनाया जा रहा है. शरद कुछ समय पूर्व अलीगढ़ से ही शरद का तबादला बरेली किया गया था.

महेश यादव पहुंचे राजस्‍थान पत्रिका, रुपेश सिंह हिंदुस्‍तान से विदा

अमर उजाला, नोएडा से महेश यादव ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर सब एडिटर थे. वे फिलहाल काम्‍पैक्‍ट डेस्‍क पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. इसके पहले वे दिल्‍ली डेस्‍क तथा कोआर्डिनेशन डेस्‍क पर काम कर चुके थे. महेश ने अपनी नई पारी राजस्‍थान पत्रिका, सीकर के साथ शुरू की है. उन्‍हें यहां सीनियर सब एडिटर बनाया गया है. महेश ने करियर की शुरुआत 2006 में विराट वैभव, दिल्‍ली से की थी. इसके बाद दैनिक भास्‍कर को भी डेढ़ सालों तक जोधपुर में अपनी सेवाएं दीं. इसके बाद जनवरी 2008 में अमर उजाला ज्‍वाइन कर लिया था.

कमलेश अवस्थी एवं हितेन्‍द्र शर्मा को पितृ शोक

अमर उजाला, कानपुर में कार्यरत कमलेश अवस्थी के पिता बृज नारायण अवस्थी का निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे तथा कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें इलाज के लिए नवाबगंज के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां उन्‍होंने अपनी अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे दो पुत्र और तीन पुत्रियों सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। शुक्रवार को भैरोघाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। मुखाग्नि कमलेश अवस्थी ने दी। इस मौके पर उनके परिजन, रिश्तेदार और मीडिया से जुड़े लोग मौजूद थे।

अमर उजाला, लखनऊ में देवेश और सुषमा के बीच फिर विवाद, दोनों छुट्टी पर भेजे गए

: अपडेट : अमर उजाला, लखनऊ में एक बार फिर विवाद के शोले भड़क उठे हैं. डीएनई देवेश त्रिपाठी एवं सब एडिटर सुषमा पाठक के बीच एक बार फिर जमकर कहासुनी हुई है. संपादक इंदुशेखर पंचोली छुट्टी पर हैं, विवाद के बाद उनके निर्देश पर न्‍यूज एडिटर दोनों लोगों को चार दिन कार्यालय न आने का आदेश सुना दिया है. बताया जा रहा है कि विवाद लेट शिफ्ट लगाने का है. इन लोगों के बीच इससे पहले भी बहस हो चुकी है.

बरेली में खराब है अमर उजाला का हाल, नीचे देखिए सबूत

अमर उजाला, बरेली का बुरा हाल है. अपने को सबसे तेज रफ्तार बताने वाला अमर उजाला हिन्दुस्तान अखबार की पुरानी खबरें छापकर अपना काम चला रहा है, वह भी एक या दो दिन पुरानी नहीं बल्कि एक-एक महीने पुरानी खबरें हैं. पाठकों की आंखों में धूल झोंकने के लिए हिन्दुस्तान में छपी खबरों में हल्का सा फेरबदल करने की कोशिश की गई है, लेकिन रिपोर्टर सफल नहीं हो सके हैं.

अमर उजाला में डेस्‍क पर कर्मियों का टोटा, फील्‍ड से बुलाए गए तीन पत्रकार

: चंदौली जिले से कुंवर संजय एवं अजीत यादव हटाए गए : अमर उजाला, वाराणसी में डेस्‍क पर इस समय कर्मचारियों का जबर्दस्‍त टोटा पड़ गया है. उजाला को नमस्‍कार करने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है, जिससे यूनिट के दूसरे जिलों से लोगों को डेस्‍क पर काम करने के लिए बुलाना पड़ रहा है. खबर है कि डेस्‍क पर काम के दबाव को देखते हुए मैनेजमेंट ने चंदौली, सोनभद्र और वाराणसी से तीन लोगों को डेस्‍क पर बैठा दिया है.

अमर उजाला में पंकज, आशुतोष एवं शिव की जिम्‍मेदारी बदली गई

अमर उजाला, मेरठ में आंतरिक फेरबदल किए गए हैं. तीन लोगों की जिम्‍मेदारियां बदली गई हैं. मुजफ्फरनगर में तैनात पंकज श्रीवास्‍तव को मेरठ में जनरल डेस्‍क का इंचार्ज बनाया गया है. पंकज की गिनती तेजतर्रार पत्रकारों में की जाती है. जनरल डेस्‍क की इंचार्जी देख रहे आशुतोष द्विवेदी को सिटी इंचार्ज बना दिया गया है. …

अरविंद, अभिषेक, आशुतोष एवं सृष्टि की नई पारी, राजकुमार की जिम्‍मेदारी बदली गई

अमर उजाला, हल्‍द्वानी से खबर है कि अरविंद मलिक ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर रिपोर्टर थे. पिछले आठ सालों से अमर उजाला से जुड़े अरविंद का तबादला आगरा यूनिट के लिए कर दिया गया था, जिसके बाद उन्‍होंने आगरा ज्‍वाइन करने की बजाय संस्‍थान को ही बाय कर दिया. उन्‍होंने अपनी नई पारी हल्‍द्वानी में ही दैनिक जागरण के साथ शुरू की है. उन्‍हें यहां क्राइम रिपोर्टर बनाया गया है.

अमर उजाला, देहरादून यूनिट में फेरबदल

अमर उजाला की देहरादून यूनिट में कई फेरबदल हुए हैं। देहरादून में डेस्क का काम देख रहे अनिल चमोली को विकासनगर रिपोर्टिंग में भेजा जा रहा है,  जबकि अमर उजाला,  हरिद्वार में लंबी पारी खेल चुके योगेश योगी को प्रमोट कर शिक्षानगरी रूडकी का ब्यूरो चीफ बनाया जा रहा है। अमर उजाला संस्थान ने उन्हें प्रमोट करने का निर्णय काफी समय पहले ले लिया था।

गोरखपुर मंडल के कमिश्‍नर ने जारी की अमर उजाला न पढ़ने की विज्ञप्ति

: अखबार ने किया जीडीए के करोड़ों के घोटाला की साजिश रचने का भंडाफोड़ : गोरखपुर में अमर उजाला की भंडाफोड़ करने वाली खबर से बौखलाए गोरखपुर मंडल के कमिश्‍नर ने बाकायदा विज्ञप्ति और पत्र जारी कर लोगों से अमर उजाला न पढ़ने की गुजारिश कर डाली, उन्‍होंने इसे दूसरे अखबारों में भी प्रकाशन के लिए भेज दिया. बाद में जब उन्‍हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्‍होंने तत्‍काल विज्ञप्ति और पत्र को वापस मंगवा लिया.

अमर उजाला में निकुंज का तबादला, जीएनएन से चंद्र प्रताप का इस्‍तीफा

पिछले एक साल से अमर उजाला, शिमला में सिटी टीम के लिए काम कर रहे निकुंज सूद का हमीरपुर तबादला कर दिया गया है। निकुंज सूद शिमला में एजुकेशन बीट देखते थे। फिलहाल प्रबंधन की ओर से निकुंज के स्थान पर किसी ओर को शिमला नहीं भेजा गया है। सूत्रों का कहना है कि सिटी टीम में काम कर रहे अखिलेश महाजन को सिटी इंचार्ज बनाया जा सकता है। अखिलेश चंबा से अमर उजाला में बतौर इंचार्ज जुड़े रहे है।

अखबार के कार्यालय में बुलवाकर आरोपी को पुलिस से पकड़वा दिया गया!

अखबार के कार्यालयों में पुलिस नहीं घुसती, पर इलाहाबाद में अमर उजाला के कार्यालय में संपादक को अपनी पीड़ा बताने आए एक फूड प्‍लाजा के मैनेजर को अमर उजाला के लोगों ने पुलिस को बुलाकर गिरफ्तार करवा दिया तब से अखबार की किरकिरी हो रही है. पीडि़त के परिजनों ने अपनी बात अमर उजाला के नोएडा कारपोरेट ऑफिस पहुंचा दिया है, जिसके बाद मामले की जांच-पड़ताल शुरू हो गई है.

सुदीप्‍तो चौधरी बने टीवी9 में सीनियर वीपी, शरद एवं योगेश का तबादला

अपने रीलांचिंग की तैयारियों में जुटे टीवी9 ग्रुप के साथ सुदीप्‍तो चौधरी ने अपनी नई पारी शुरू की है. वे टीवी9 ग्रुप में सीनियर वीपी नेशनल सेल्‍स बनाए गए हैं. इसके पहले वे मुंबई में ही स्‍टार न्‍यूज नेटवर्क के साथ जुड़े हुए थे. वे टीवी9 और न्‍यूज9 के डाइरेक्‍टर महेंद्र मिश्रा को रिपोर्ट करेंगे. श्री चौधरी को टीवी9 कन्‍नड़ और न्‍यूज9 की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. मार्केटिंग में दो दशक का अनुभव रखने वाले सुदीप्‍तो टाटा यलो पेज, इंडिया टुडे, जी नेटवर्क, नाइन एक्‍स और स्‍टार न्‍यूज जैसे समूहों के साथ काम कर चुके हैं.

महिला सब एडिटर ने चीफ सब की फोन पर ऐसी की तैसी की

अमर उजाला, लखनऊ एक बार फिर चर्चा में है. पहले भी कई मामलों को लेकर खबरों में रहने वाला यह यूनिट एक बार फिर आपसी टकराव से दो चार है. पहले खबरें आईं कि मामला छेड़छाड़ से जुड़ा हुआ है, परन्‍तु दोनों पक्षों ने इस खबर को अफवाह बताया. दोनों लोगों ने कहा कि यह टकराव कामकाज को लेकर था ना कि किसी तरह की अश्‍लील हरकत अथवा शब्‍दावली कहने का.

अरुण तिवारी मासको मीडिया से जुड़े, शशांक ने पत्रकारिता छोड़ी

एस1 चैनल से अरुण तिवारी ने इस्‍तीफा दे‍ दिया है. वे यहां पर प्रोग्रामिंग हेड थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी दिल्‍ली प्रेस के मासको मीडिया इंस्‍टीट्यूट से जुड़ गए हैं. इन्‍हें इंस्‍टीट्यूट के टेलीविजन प्रोडक्‍शन विभाग की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. अरुण काफी समय से एस1 को अपनी सेवाएं दे रहे थे. इसके अलावा भी इन्‍होंने कई मीडिया संस्‍थानों को अपनी सेवाएं दी हैं.

 

विनोद की नई पारी, अरविंद का तबादला

आगरा से जल्‍द शुरू होने जा रहे सी टीवी केबल नेटवर्क से विनोद ने अपनी नई पारी शुरू की है. वे रिपोर्टिंग की जिम्‍मेदारी संभालेंगे. इसके पहले वे आगरा में ही कल्‍पतरु एक्‍सप्रेस को अपनी सेवाएं दे रहे थे. विनोद ने करियर की शुरुआत दैनिक आज से की थी. इसके बाद वे केबल नेटवर्क मून टीवी के साथ जुड़ गए. वहां से इस्‍तीफा देने के बाद कल्‍पतरु एक्‍सप्रेस ज्‍वाइन कर लिया था.

सब एडिटर बनने के लिए अमर उजाला के पत्रकार दे रहे हैं टेस्‍ट

अमर उजाला में जूनियर सब एडिटरों को सब एडिटर बनाए जाने की कवायद चल रही है. इसके लिए उजाला के यूनिटों में काफी समय से कार्यरत जूनियर सब एडिटरों का टेस्‍ट नोएडा कारपोरेट ऑफिस में ली जा रही है. टेस्‍ट में आए रिजल्‍ट के आधार पर ही जूनियर सब एडिटरों को सब एडिटर के रूप में प्रोन्‍नत किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि प्रबंधन छोटी-छोटी टुकडि़यों में परीक्षा ले रहा है.

एजेंटों का खून चूस रहे हैं अमर उजाला वाले

सेवा में,  संपादक भडास 4 मीडिया, महोदय, अमर उजाला, बरेली के लोग अपने एजेंटों का खून चूस रहे हैं। हालत यह है कि कुछ अभिकर्ताओं को उधार लेकर प्रेस की रकम चुकानी पड़ रही है। मामला कुछ इस प्रकार है कि एजेंटों को बिना किसी पूर्व सूचना के 07 जुलाई से अमर उजाला,  बरेली ने मानसून आफर शुरू कर दिया। सुबह जब एजेंट सप्‍लाई उठाने पहुंचे तो किसी की सप्‍लाई में 10 तो किसी में 20 प्रतियां तक बढ़ी हुई मिलीं।

कांपैक्‍ट से प्रियरंजन की छुट्टी, कार्यालय में घुसने पर रोक!

कांपैक्‍ट, मेरठ के संपादकीय प्रभारी प्रियरंजन के बारे में खबर है कि उनकी सेवा खतम कर दी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रबंधन ने अब उनके कार्यालय में घुसने पर रोक लगा दी है. दो दिन पहले उन्‍हें गेट पर रोक दिया गया था. यह सारी कार्रवाई एमडी राजुल माहेश्‍वरी के निर्देशन में किया गया है. प्रियरंजन पिछले 23 सालों से अमर उजाला समूह से जुड़े हुए थे.

एनई बने प्रमोद मिश्रा, अश्‍वनी का तबादला

अमर उजाला, देहरादून से प्रमोद कुमार मिश्रा ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर डीएनई थे. लगभग आठ वर्षों से वे अमर उजाला को देहरादून में अपनी सेवाएं दे रहे थे. उनके बारे में खबर है कि वे हिंदुस्‍तान, दिल्‍ली में एनई बनकर जा रहे हैं. उन्‍हें कहां पोस्टिंग मिलेगी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. प्रमोद ने अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला, कानपुर से की थी. इसके बाद प्रबंधन ने इनका तबादला देहरादून के लिए कर दिया था. इस संदर्भ में जानकारी के लिए प्रमोद मिश्र के नम्‍बर पर बात करने की कोशिश की गई परन्‍तु वो स्‍वीच ऑफ बताता रहा, जिससे उनके पोस्टिंग की जानकारी नहीं मिल पाई.

जगदीश यादव अमर उजाला के फोटो एडिटर बने

वरिष्‍ठ फोटो पत्रकार जगदीश यादव अमर उजाला से जुड़ गए हैं.  उन्‍हें फोटो एडिटर बनाया गया है. अमर उजाला से जुड़ने से पहले वे यूनिसेफ के लिए पूरे देश में मीडिया ट्रेनर के रूप में काम कर रहे थे. मूल रूप से यूपी के बलिया जिले के निवासी जगदीश यादव ने करियर की शुरुआत सन …

ब्रजेश मिश्रा राष्‍ट्रीय सहारा से जुड़े, अभिषेक का उड़ीसा पोस्‍ट से इस्‍तीफा

ब्रजेश मिश्रा ने जनवाणी, लखनऊ के ब्‍यूरोचीफ पद से इस्‍तीफा दे दिया है.  अब वे राष्‍ट्रीय सहारा, कानपुर के साथ जुड़ गए हैं. उन्‍हें यहां पर एक्‍जीक्‍यूटिव कैडर में शामिल किया गया है. ब्रजेश आठ सालों तक अमर उजाला के साथ रहे. उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला, कानपुर से की थी. इसके बाद वे लम्‍बे समय तक उन्‍नाव और हरदोई के ब्‍यूरोचीफ के रूप में जिम्‍मेदारी संभाली. अमर उजाला, हरदोई से इस्‍तीफा देकर उन्‍होंने दैनिक जनवाणी का दामन थाम लिया था.

कालका हादसा : पंजाब केसरी और अमर उजाला ने लिख डाले फर्जी आंकड़े!

अम्‍बाला से प्रकाशित होने वाले अमर उजाला और पंजाब केसरी ने कालका मेल दुर्घटना के कवरेज में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में नकली डाटा छाप दिया. जबकि वास्‍तविकता ऐसी नहीं थी. इन्‍होंने अपने हिसाब से फर्जी आंकड़ा लिख डाला जबकि वास्‍तव में इतना कुछ भी नहीं हुआ था. इनकी खबरें गलत दूसरे दिन इनकी खबरें गलत साबित हुईं. जिसके बाद लोग इन पर थू-थू कर रहे हैं.

संपादक ने पत्रकार को नौकरी से निकाला, सदमे ने ले ली ससुर की जान

अमर उजाला, लखनऊ के संपादक डा. इदुशेखर पंचोली के अत्‍याचार ने एक पत्रकार के ससुर की जान ले ली. दामाद की नौकरी जाने का उनको इतना गहरा सदमा लगा कि हार्ट-अटैक से उनकी मौत हो गई. अब तक अपनी डांट से कई अधीनस्‍थों को बेहोश कर चुके इंदुशेखर पंचोली पर चाहे-अनचाहे एक व्‍यक्ति की जान लेने का आरोप भी लग गया है. घटना से नाराज लखनऊ के पत्रकार पंचोली पर हत्‍या का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है.

कांपैक्‍ट से प्रियरंजन को देना होगा इस्‍तीफा

कांपैक्‍ट, मेरठ में बिना मौके पर गए निशंक की खबर छापने की गाज संपादकीय प्रभारी प्रियरंजन पर गिरी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमर उजाला ग्रुप के एमडी राजुल माहेश्‍वरी ने प्रियरंजन को इस्‍तीफा देने का फरमान सुना दिया है. गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में कांपैक्‍ट ने एक कवि सम्‍मेलन की खबर छापी थी, जिसमें निशंक को आना था, परन्‍तु वो नहीं आ सके. बावजूद इसके अखबार में निशंक के आने और भाषण देने की खबर छप गई. जिसके बाद इस टैबलाइड की जमकर छिछालेदर हुई थी.

दिनेश श्रीनेत ने आई-नेक्स्ट से तौबा किया, नितिन भी अमर उजाला से जुड़े

: अपडेट : आई-नेक्‍स्‍ट, कानपुर से दिनेश श्रीनेत ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर कंटेंट हेड के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. दिनेश ने अपनी नई पारी अमर उजाला, नोएडा के साथ शुरू की है. दिनेश श्रीनेत ने अमर उजाला में बतौर सीनियर मैनेज़र, न्यू बिजनेस काम शुरू किया है. इनके जिम्मे अमर उजाला के नए ऑनलाइन प्रोडक्ट होंगे. इन प्रोडक्टस के कंटेंट, साईट डवलपमेंट और बिज़नस का जिम्मा दिनेश के पास रहेगा.

अमर उजाला : इंक्रीमेंट-प्रमोशन में गड़बड़ी, फिर जारी होगी फाइनल लिस्‍ट

: एमडी तक पहुंची असंतोष और गड़बड़ी की शिकायत : अमर उजाला में कई लोगों के प्रमोशन की जानकारियां अब मिल रही हैं. इसके साथ ही कई गड़बडि़यों का भी पता चल रहा है. कुछ गड़बडि़यां की जानकारी एमडी तक पहुंच चुकी है. प्रमोशन पाने वालों की लिस्‍ट लम्‍बे इंतजार के बाद जारी तो हो गई है, लेकिन यह फाइनल नहीं है. जल्‍दी ही एक और सूची जारी करने की प्रकिया शुरू होने वाली है.

ईश्वर अरविन्द को दीर्घायु और बुराइयों पर विजय का आत्मसम्बल दें!

बीते एक महीने से वाराणसी के तेजतर्रार और ईमानदार क्राईम रिपोर्टर अरविन्द उपाध्याय पर एक जालसाज महिला को मोहरा बनाकर यहाँ के दलालों ने जो खेल खेला उससे आप सब वाकिफ है. खैर कहा भी जाता है, सत्य थोड़ी देर के विचलित हो सकता है परन्तु पराजित नहीं.  इस बीच एडीएम (प्रशासन) वाराणसी द्वारा डीएम (वाराणसी)  को भेजी गयी रिपोर्ट भी आ गयी है.

अमर उजाला में पुरुषोत्‍तम, ओपी, शरद, आलोक समेत कई का प्रमोशन

अमर उजाला में बहुप्रतीक्षित इंक्रीमेंट और प्रमोशन के लेटर बंटने शुरू हो गए हैं. इंक्रीमेंट और प्रमोशन से तमाम लोगों के उम्‍मीदों को झटका लगा है. सूत्रों का कहना है कि ग्रुप में जो इंक्रीमेंट की अर्हता रखते थे, उनको पांच से दस फीसदी के बीच इंक्रीमेंट मिला है. प्रमोशन में भी खास लोगों का ही ध्‍यान रखा गया है. इंक्रीमेंट और प्रमोशन को लेकर अंदरखाने में उजालाइटों में असंतोष व्‍याप्‍त है.

गिरफ्तारी से बचने के लिए पत्रकार अरविंद उपाध्‍याय हाई कोर्ट पहुंचे

: अरेस्‍ट स्‍टे के लिए याचिका दायर की :  वाराणसी के अमरा खैरा के जमीन घोटाले के मामले में आरोपी अमर उजाला के क्राइम रिपोर्टर अरविंद उपाध्याय और उनके साथी मिथिलेश सिंह ने गिरफ्तारी पर रोक के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस अरेस्‍ट स्‍टे पर बुधवार को सुनवायी हुई.  सुनवायी के दौरान रमदेई की ओर से तीन अधिवक्ताओं ने नि:शुल्क पैरवी की. याची को रीज्वाइंडर दाखिल करने के लिए गुरुवार तक समय दिया गया. मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी.

नीतेंद्र का पीपुल्‍स एवं अभिषेक का अमर उजाला से इस्‍तीफा

पीपुल्‍स समाचार, ग्‍वालियर से नीतेंद्र द्विवेदी ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर पुल आउट के लिए रिपोर्टिंग करते थे. काफी समय से पीपुल्‍स के साथ जुड़े हुए थे. उन्‍होंने किस कारण से इस्‍तीफा दिया है और कहां से अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

सड़क हादसे में अमर उजाला के दो अभिकर्ताओं की मौत

गाजीपुर जिला के सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के ब्लाक के पास बुधवार की रात बारिश के दौरान अचानक एक विशालकाय नीम का पेड़ बोलेरो जीप और सेंट्रो कार पर गिर गया। जिसके चलते बोलेरो में सवार तीन लोग गाड़ी में ही फंस गए। इस हादसे में बोलेरो में सवार तीन में से दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के कारण वाराणसी-गाजीपुर मार्ग घंटों जाम रहा। काफी मशक्‍कत के बाद पुलिस ने बोलेरो से दोनों शवों को बाहर निकाला।

राम कुमार एवं राकेश चौधरी की नई पारी

हिंदुस्‍तान, मथुरा से राम कुमार रौतेला ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर सेकेंड ब्‍यूरो इंचार्ज की भूमिका में थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी मथुरा में ही अमर उजाला के साथ शुरू की है. वे पिछले चार सालों से हिंदुस्‍तान से जुड़े हुए थे. अमर उजाला संग यह उनकी दूसरी पारी है. रौतेला के जाने से खाली हुई जगह पर हिंदुस्‍तान प्रबंधन ने बरेली से एक रिपोर्टर को भेजा है.

कल्‍पतरु से संदीप एवं अमर उजाला से मनीषा का इस्‍तीफा

कल्‍पतरु एक्‍सप्रेस, अलीगढ़ से संदीप गुप्‍ता ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर रिपोर्टर थे. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि संदीप कार्यालय की भीतरी राजनीति से परेशान थे, जिसके चलते उन्‍होंने संस्‍थान को बाय कर दिया. इसके पहले इन्‍हीं परिस्थितियों के चलते राजा बाबू और ध्रुव कुमार पहले ही इस्‍तीफा दे चुके हैं.

अमर उजाला : प्रमोद जुड़े, जेपी का तबादला, राजेश एवं नसीब का प्रमोशन

अमर उजाला ने हरियाणा में अपने विस्‍तार की तैयारियां शुरू कर दी है. इस क्रम में नियुक्तियों तथा परीक्षाओं का दौर जारी है. दैनिक भास्‍कर, पटियाला में कार्यरत प्रमोद कुमार ने वहां से इस्‍तीफा देकर अमर उजाला, चंडीगढ़ ज्‍वाइन कर लिया है. उन्‍हें सब एडिटर बनाया गया है. वे काफी समय से भास्‍कर के साथ जुड़े हुए थे. खबर है कि कई और लोगों की नियुक्ति शीघ होने वाली है.

उत्‍तराखंड, हिमाचल एवं जम्‍मू-कश्‍मीर में अमर उजाला नम्‍बर वन

गुणवत्तापूर्ण खबरों और आकर्षक ले-आउट की बदौलत अमर उजाला समाचार पत्र समूह ने हिंदी पाठकों के विश्वास पर खरा उतरते हुए शानदार बढ़त बनाई है। इंडियन रीडरशिप सर्वे (आईआरएस) 2011 के पहले क्वार्टर के परिणामों के मुताबिक अमर उजाला ने उत्तर भारत के तीन प्रमुख राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में पहला स्थान बरकरार रखा है।

धीरेंद्र अवस्‍थी, नजीर, दिलनवाज, सतीश एवं विमल का तबादला

अमर उजाला, जम्‍मू से धीरेंद्र अवस्‍थी का तबादला मुरादाबाद के लिए कर दिया गया है.  वे यहां डीएनई के पोस्‍ट पर कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि मुरादाबाद यूनिट को मजबूत करने के लिए धीरेंद्र को जम्‍मू से मुरादाबाद भेजा गया है.

यूपी के दो वरिष्‍ठ पत्रकारों को पितृशोक

अमर उजाला, लखनऊ के चीफ सब एडिटर राजेंद्र सिंह के पिता बनारसी सिंह का निधन हो गया. वे 68 वर्ष के थे. उनका निधन बिजनौर जिले के खुशालपुर गांव स्थित पैतृक निवास में हुआ. उनका बैराज घाट पर अंतिम संस्‍कार किया गया. वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं.

अमर उजाला में सुनील मुतरेजा एवं यादवेश कुमार का कद बढ़ा

अमर उजाला में मार्केटिंग और सर्कुलेशन में वरिष्‍ठों का प्रमोशन किया गया है. मार्केटिंग प्रेसिडेंट के पद पर तैनात सुनील मुतरेजा को प्रमोट कर कार्यकारी निदेशक बना दिया गया है. सुनील मुतरेजा के काम को देखते हुए प्रबंधन ने यह फैसला लिया है. इनके पास मार्केटिंग के साथ ए‍डमिन और एचआर की भी जिम्‍मेदारी है.

अमर उजाला, बरेली से मोहम्‍मद रजा का तबादला, महेश हटाए गए

अमर उजाला, बरेली में रिपोर्टर रहे मोहम्‍मद रजा का तबादला मेरठ के लिए कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि रजा अपना तबादला मेरठ करने के लिए प्रबंधन से निवदेन किया था, जिसके बाद प्रबंधन ने उन्‍हें मेरठ भेज दिया. दूसरी तरफ बरेली में तैनात फोटोग्राफर महेश शुक्‍ला को हटा दिया गया है. …

सड़क हादसे में अमर उजाला के पत्रकार अनिल की मौत

वाराणसी-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लहंगपुर के पास शनिवार को एक सड़क हादसे में अमर उजाला के युवा पत्रकार अनिल यादव की मौत हो गई. अनिल एक विवाह समारोह में भाग लेने के बाद वापस लौट रहे थे. उनकी मोटरसाइकिल एक ट्रक से टकरा गई.  घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भाग निकला.  अनिल को मुखाग्नि उनके पिता ने दी.

भास्‍कर से अग्निमा, प्रमोद तथा अमर उजाला से सुजीत ठाकुर की कुट्टी

दैनिक भास्‍कर में श्रवण गर्ग को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. जिस तरह से भास्‍कर के नेशनल ब्‍यूरो में कार्यरत दो लोगों को बिजनेस भास्‍कर के संपादक और मैनेजिंग एडिटर यतीश राजावत ने श्रवण गर्ग को विश्‍वास में लिए बिना निकाला है, उसके कई निहितार्थ निकाले जा रहे हैं. भास्‍कर के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि श्रवण गर्ग की ताकत को कम करके यतीश राजावत को मजबूत किया जा रहा है.

सेक्‍स रैकेट मामला : अमर उजाला ने पीलीभीत ब्‍यूरो के चार पत्रकारों को निकाला

पीलीभीत में अमर उजाला के पत्रकार राजेश शर्मा का सेक्‍स रैकेट में पकड़ा जाना उनके साथी पत्रकारों पर भारी पड़ गया. किया किसी और ने लेकिन भरना सभी को पड़ गया. पुलिस द्वारा सेक्‍स रैकेट में अपने पत्रकार का पकड़ा जाना प्रबंधन को इतना नागवार लगा कि उसे पूरे ब्‍यूरो को ही खाली करा लिया. यानी उसने राजेश शर्मा के साथ जिला कार्यालय में कार्यरत ब्‍यूरोचीफ समेत चार अन्‍य पत्रकारों की भी बलि ले ली. राजेश की करनी का फल प्रबंधन उनके साथियों को भी भोगना पड़ गया है.

पुलिस ने किया सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़, अमर उजाला का पत्रकार भी शिकंजे में

पीलीभीत पुलिस ने दो स्‍थानों पर छापा मारकर सेक्‍स रैकेट में संलिप्‍त आठ लड़कियों समेत पन्‍द्रह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें अमर उजाला के क्राइम रिपोर्टर राजेश शर्मा भी शामिल है. पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों को जेल भेज दिया है. छापेमारी की कार्रवाई एसओजी और सुनगढ़ी पुलिस ने संयुक्‍त रूप से किया. पकड़े गए सभी युवक और युवतियां पीलीभीत के ही रहने वाले हैं.

अपने कर्मियों को तीन को इंक्रीमेंट देगा अमर उजाला, इंडिया टुडे में इंक्रीमेंट

अमर उजाला ग्रुप के कर्मचारी जल्‍द ही खुश होने वाले हैं. प्रबंधन तीन मई को ग्रुप के समस्‍त कर्मचारियों को इंक्रीमेंट और प्रमोशन देने जा रहा है. कारपोरेट आफिस के सूत्रों ने बताया कि इसके लिए लगभग सभी कारवाईयां पूरी की जा चुकी हैं. यूनिट हेड और संपादकों की रिपोर्ट तथा अप्रेजल के आधार पर इंक्रीमेंट की फाइनल कॉपी तैयार कर ली गई है. तीन को विधिवत सभी को लेटर इशु कर दिए जाएंगे.

अमर उजाला के सीनियर एकाउंटेंट मैनेजर अतुल वशिष्‍ठ का इस्‍तीफा

अमर उजाला से अतुल वशिष्‍ठ ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे कारपोरेट आफिस में सीनियर एकाउंट मैनेजर के पोस्‍ट पर थे. वे उजाला से लगभग 13 सालों तक जुड़े रहे. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

एक ये अमर उजाला है, एक वो भी उजाला है

भड़ास4मीडिया पर अगर कभी गलती से भी अमर उजाला की जगह संक्षेप में उजाला शब्द छप जाता है तो आगरा के एक भाई साहब फोन पर समझाने लगते हैं. वो बताते हैं कि अगर आपने सिर्फ उजाला लिखा तो यह उनके अखबार का नाम है और उजाला लिखकर कही गई बात उनके संस्थान से संबंधित हो जाती हैं जिससे न सिर्फ उनके उजाला समूह का नाम खराब होता है बल्कि अमर उजाला में हुए का ठीकरा उजाला पर फूट जाता है.

हर सप्‍ताह अमर उजाला में आयोजित होता है बेइज्‍जत दिवस!

[caption id="attachment_20233" align="alignleft" width="85"]अजय कृष्‍ण त्रिपाठीअजय कृष्‍ण[/caption]वाराणसी अमर उजाला में इधर बीच काफी दिनों से सम्पादकीय कर्मचारी बेहद तनाव में बताए जाते हैं। काम का बोझ और जरूरत पड़ने पर अवकाश न मिलना आम बात हो चुकी है। सर्वाधिक कष्ट सम्पादकीय विभाग के कर्मचारियों को सोमवार की साप्ताहिक मीटिंग में झेलना पड़ता है। प्रत्येक सोमवार को सम्पादकीय विभाग के कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की जाती है।

अशोक अग्रवाल समेत पांच के खिलाफ राजुल माहेश्‍वरी ने दर्ज कराया मुकदमा

अमर उजाला समूह में पिछले कई वर्षों से चल रहे विवाद का जिन्‍न एक बार फिर बोतल से बाहर निकल आया है. अमर उजाला समूह मे एमडी राजुल माहेश्‍वरी ने थाने में तहरीर देकर अशोक अग्रवाल पर उन्‍हें गुमराह करने का आरोप लगाया है. राजुल ने कहा है कि अशोक अग्रवाल ने एक साजिश के तहत डीई शा को कर्ज के एवज में कंपनी के शेयर दिलवाए और उससे मिले पैसे अपने भाई अजय अग्रवाल को दिलवा दिया. जिससे कंपनी की आर्थिक हालत खराब हो गई है.पुलिस ने अशोक अग्रवाल समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मनोज, श्रुति, नीलाभ, मनोरंजन, आशीष, कृष्‍णकांत और फरहत के बारे में नई जानकारी

हिंदुस्‍तान, कोलकाता ब्‍यूरो बंद होने के बाद बेरोजगार हुए मनोज सिंह ने अपनी नई पारी शुरू कर दी है. उन्‍होंने राजस्‍थान पत्रिका ज्‍वाइन ज्‍वाइन कर लिया है. मनोज काफी समय तक हिंदुस्‍तान कोलकाता के ब्‍यूरोचीफ रहे हैं. इसके पहले भी इन्‍होंने कई अखबारों में काम किया है.

रेनु का बीबीसी से इस्‍तीफा, संदीप एवं पूनम की नई पारी

बीबीसी से रेनु अगाल का नाता अब खतम हो गया है. उन्‍होंने अपना इस्‍तीफा दे दिया है. वे पिछले पन्‍द्रह वर्षों से बीबीसी के साथ स्‍पेशल करेस्‍पांडेंट के रूप में जुड़ी हुई थीं. उन्‍होंने भारत के साथ ब्रिटेन में भी बीबीसी को अपनी सेवाएं दीं. उन्‍होंने बीबीसी के लिए कई प्रोग्राम तथा इंटरव्यू किए. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने वाली हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. उल्‍लेखनीय है कि बीबीसी में पिछले कई महीने से उठा-पटक तथा जाने का दौर चल रहा है.

अमर उजाला, बुलंदशहर के ब्‍यूरोचीफ विजय शंकर भेजे जाएंगे गोरखपुर

अमर उजाला, बुलंदशहर के ब्‍यूरोचीफ विजय शंकर पांडेय और सीओ संसार सिंह के बीच हुए विवाद और मारपीट की घटना को उजाला प्रबंधन ने गंभीरता से लिया था. इस मामले की जांच प्रबंधन ने एक सीनियर पत्रकार को सौंपी थी, खबर है जांच के बाद विजय शंकर पांडेय से बुलंदशहर की जिम्‍मेदारी ले ली गई है. नोएडा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैनेजमेंट ने विजय शंकर का तबादला अमर उजाला, गोरखपुर के लिए कर दिया है.

एनआईओएस ला रहा है ‘विद्या दर्शन’ चैनल

नोएडा। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) 24 घंटे का स्कूल एजुकेशन चैनल शुरू करने जा रहा है। छात्रों को उनके कोर्स और विषयों का व्यापक ज्ञान देने के लिए इसमें नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) की मदद ली जाएगी। विद्या दर्शन के नाम से आने वाले चैनल को 14 नवंबर 2011 को लांच किया जाएगा। इसके लिए प्रोग्राम तैयार करने वाले रिकॉर्डिंग स्टूडियो का शुभारंभ बुधवार को मानव संसाधन विभाग मंत्रालय की राज्य मंत्री डॉ. डी पुरंदेश्वरी देवी ने किया।

ऊषा श्रीवास्‍तव ने पायनीयर तथा अ‍रविंद सिंह ने हिंदुस्‍तान ज्‍वाइन किया

अमर उजाला, नेशनल ब्‍यूरो से ऊषा श्रीवास्‍तव ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर सीनियर स्‍पेशल करेस्‍पांडेंट थीं. इन्‍होंने अपनी नई पारी पायनीयर हिंदी के साथ दिल्‍ली में शुरू किया है. इन्‍हें यहां भी सीनियर स्‍पेशल करेस्‍पांडेंट बनाया गया है. बताया जा रहा है कि पायनीयर का ब्‍यूरो स्‍थापित होने के बाद उसे ऊषा ही हेड करेंगी. ऊषा पिछले चौबीस साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. बीएचयू से पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद कुछ समय तक बीएचयू की पत्रिका के लिए काम किया इसके बाद बनारस में दैनिक आज ज्‍वाइन कर लिया. सन 96 में यहां से इस्‍तीफा देने के बाद वे अमर उजाला से दिल्‍ली में जुड़ गईं. यहां इन्‍होंने कारोबार सेगमेंट के लिए काम किया. यहां से इस्‍तीफा देकर दैनिक जागरण से जुड़ी. इसके बाद राजस्‍थान पत्रिका के ब्‍यूरोचीफ के रूप में दिल्‍ली में ज्‍वाइन किया. 2009 में यहां से इस्‍तीफा देने के बाद दुबारा अमर उजाला पहुंची थीं. ऊषा की पॉलिटिकल बीट पर अच्‍छी पकड़ मानी जाती है. ये रेल मंत्रालय में हिंदी सलाहकार समिति तथा लोकसभा हिंदी कमेटी की मेंबर भी हैं.

आलोक का तबादला, चैतन्‍य एवं अतुल की नई पारी

ईटीवी ग्‍वालियर-चंबल से आलोक पंड्या का तबादला भोपाल कर दिया गया है. वे यहां पर ब्‍यूरोचीफ के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे.  अब उन्‍हें भोपाल में सीनियर रिपोर्टर बना दिया गया है.  आलोक काफी दिनों से ईटीवी से जुड़े हुए हैं.

जांच के बाद अमर उजाला प्रबंधन लेगा बुलंदशहर ब्‍यूरोचीफ के भविष्‍य पर फैसला

चार दिन पूर्व अमर उजाला, बुलंदशहर के ब्‍यूरोचीफ और सीओ संसार सिंह के बीच हुए विवाद को प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है. इस पूरे प्रकरण में किसकी गलती थी मामले का पता लगाया जा रहा है. इसके बाद ही प्रबंधन कोई कदम उठाएगा. सूत्रों का कहना है कि इस प्रकरण में नोएडा ऑफिस के निर्देश के बाद गाजियाबाद से एक सीनियर जर्नलिस्‍ट इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

बुलंदशहर में सीओ ने किया अमर उजाला के ब्‍यूरोचीफ से दुर्व्‍यवहार, पत्रकारों में रोष

बुलंदशहर में चल रहे नुमाइश की स्‍टार नाइट में सीओ और अमर उजाला के ब्‍यूरोचीफ के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद इन दोनों लोगों के बीच हाथापाई भी हुई. पुलिस वालों ने ब्‍यूरोचीफ के साथ अभद्रता भी की. वहां जिले के कई आला अधिकारी भी मौजूद थे. इस मामले में सीओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पर पत्रकार आनंदोलन के मूड में हैं.

अमर उजाला के स्‍टेट ब्‍यूरोचीफ बाविंदर का तबादला, विनीता मौर्य टीवी पहुंची

अमर उजाला, शिमला में स्‍टेट ब्‍यूरोचीफ बाविंदर वशिष्‍ठ का तबादला धर्मशाला के लिए कर दिया है. ये पिछले पांच सालों से अमर उजाला के  साथ जुड़े हुए हैं. इन्‍हें धर्मशाला में डेस्‍क की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है.

जगदीश ने दिव्‍य हिमाचल, चेतन ने मेल टुडे ज्‍वाइन किया

अमर उजाला शिमला के प्राइवेट मार्किटिंग हेड जगदीश वर्मा ने शिमला में ही दिव्य हिमाचल अखबार ज्वाइन कर लिया है। अमर उजाला के मार्किटिंग अफिसरों के साथ हुए मनमुटाव के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। शिमला के व्यवसायियों के बीच वर्मा की अच्छी पैठ है, जिसका दिव्य हिमाचल को फायदा मिल सकता है। लेकिन व्यवसाय के साथ खबरों में सुधार करना दिव्य हिमाचल के एडिटोरियल डिपार्टमेंट का काम है।

अमर उजाला में नैतिक साहस है तो अपने अभियान की समीक्षा करे

आज भी आगरा का नंबर वन अखबार है। इस अखबार पर लोग भरोसा करते हैं आज भी। लेकिन यह अखबार लोगों का भरोसा तोड़ रहा है। शहर के साथ भी खिलवाड़ कर रहा है। इसका एक उदाहरण देना ही पर्याप्त होगा। अमर उजाला ने पिछले मानसून में शहर में पौधारोपण अभियान चलाया।

सुल्‍तानपुर की डीएम ने छायाकार से माफी मांगी

: त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव के दौरान छीना था कैमरा : आखिरकार सुल्‍तानपुर की डीएम पिंकी जोवेल को अपनी गलती का एहसास हो ही गया. त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव के दौरान एक हिंदी समाचार पत्र के छायाकार के साथ किए गए बदसलूकी को अपनी ज्‍यादती मानकर उन्‍होंने छायाकार से माफी मांग लिया. छायाकार ने भी सहृदयता दिखाते हुए डीएम की बदसलूकी को दिल से निकाल दिया.

नवाब, सुनील, चेतन, जीवान एवं अलौकिक की नई पारी

इंडिया न्‍यूज से नवाब खान ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे एसाइनमेंट डेस्‍क पर थे. खबर है कि वे अपनी नई पारी हेडलाइंस टुडे के साथ करने जा रहे हैं. नवाब पिछले तीन सालों से इंडिया न्‍यूज को अपनी सेवाएं दे रहे थे.

कटने लगा अमर उजाला के वरिष्‍ठ पत्रकारों का पीएफ

अजयवाराणसी अमर उजाला से खबर आ रही है कि यहां के सीनियर रिपोर्टर/वरिष्ठ उप संपादकों सहित इनके ऊपर के सभी कर्मचारियों का पीएफ कटने लगा है। सुना जा रहा है कि दिसंबर 2010 से पीएफ की यह सुविधा दी जाने लगी है। कुछ साल पहले तक अमर उजाला अपने सीनियरों के पीएफ काटा करता था, पर इधर कुछ दिनों से इसे काटना बंद कर दिया था और इसकी जगह पीएफ एलाउंस दिया करता था।

आई नेक्‍स्‍ट से अभिषेक, अचलेंद्र, शशि एवं मनीष का इस्‍तीफा

: कई और दूसरे संस्‍थानों के संपर्क में : आई नेक्‍स्‍ट, कानपुर को करारा झटका लगा है. यहां डेस्‍क, रिपोर्टिंग और फोटो सेक्‍शन से चार लोगों के इस्‍तीफे की खबर है. चारों लोग नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं. सभी बेहतर सेलरी स्‍ट्रक्‍चर के साथ दूसरे संस्‍थानों से अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कानपुर की मीडिया में अगले कुछ दिनों में और हलचल देखने को मिल सकती है.

अमर उजाला के मेरठ एडिशन में दो खबरें रिपीट

: राडिया की खबर एक ही पेज पर दो बार प्रकाशित : अखबार की दुनिया में पेज व खबर रिपीट होने जैसी गलतियां होती रहती हैं. कभी कभार एकाध खबरें रिपीट हो जाती हैं. लेकिन एक ही दिन में दो-दो खबरें रिपीट हो जाए तो यह अखबार के ब्रांड इमेज को प्रभावित करती है. और यह खबर एक ही पन्‍ने पर रिपीट हो तो इससे अखबार में कार्यरत लोगों के लापरवाह होने की छवि बनती है. आज ऐसी ही गलती अमर उजाला, मेरठ में हुई है. अखबार में दो-दो खबरों का रिपीटेशन एक साथ हुआ है.

दिव्‍य हिमाचल से अक्षय और अश्‍वनी का इस्‍तीफा

: प्रमोशन के बावजूद अजय मंडी छोड़ने को तैयारी नहीं : अमन बनाए गए मंडी के नए ब्‍यूरोचीफ : हिमाचल प्रदेश से प्रकाशित होने वाले दैनिक दिव्य हिमाचल के मंडी ब्यूरोचीफ अजय कुमार ने अखबार को सेवा देना बंद कर दिया है. प्रबंधन ने अजय को प्रमोशन देकर रीजनल डेस्‍क इंचार्ज बना दिया था. उन्‍हें हेड ऑफिस रिपोर्ट करने को कहा गया था. प्रमोशन के बावजूद अजय मंडी छोड़कर अखबार के मुख्य कार्यालय मटौर (कांगड़ा) जाना नहीं चाहते. अखबार के चीफ एडिटर अनिल सोनी की ओर से दिए गए ऑफर को ठुकरा दिया. अजय कुमार अब मंडी में मनोरंजन चैनल संचालित कर रहे हैं.

रामस्‍वरूप एवं गौरव की नई पारी, बाबूलाल का तबादला

डीजी न्‍यूज से रामस्‍वरूप लामरोड ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर क्राइम रिपोर्टर थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी ईटीवी राजस्‍थान के साथ शुरू की है. इन्‍हें यहां भी क्राइम बीट की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. रामस्‍वरूप इसके पहले भास्‍कर टीवी, इवनिंग पलस में भी काम कर चुके हैं.

अमर उजाला, जम्‍मू से राजीव, राकेश और वेद की नई पारी

अमर उजाला, जम्‍मू से तीन नए लोगों ने पारी शुरू की है. दैनिक जागरण, धर्मशाला में कार्यरत राजीव थापा ने वहां से इस्‍तीफा देकर अमर उजाला, जम्‍मू ज्‍वाइन किया है. उन्‍हें सीनियर सब एडिटर बनाया गया है. वे काफी समय से जागरण के साथ थे. दिव्‍य हिमाचल, धर्मशाला से इस्‍तीफा देकर राकेश भी अमर उजाला, जम्‍मू पहुंच गए हैं. इन्‍हें सब एडिटर बनाया गया है.

अभिषेक भास्‍कर से जुड़े, राजेश का अमर उजाला से इस्‍तीफा

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स, हरदा से अभिषेक दुबे ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे रिपोर्टर थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी दैनिक भास्‍कर, भोपाल के साथ शुरू की है. उन्‍हें रिपोर्टिंग की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. अभिषेक पीटीआई को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

रवि पंत बने अमर उजाला, देहरादून के न्‍यूज एडिटर

हिंदुस्‍‍तान, वाराणसी के आरई रहे रवि पंत ने अपनी नई पारी शुरू कर दी है. वे कुछ समय के विश्राम के बाद एक बार फिर मुख्‍य धारा की प‍त्रकारिता में वापस आ गए हैं. रवि ने अमर उजाला, देहरादून में न्‍यूज एडिटर के पोस्‍ट पर ज्‍वाइन किया है. इसे रवि के घर वापसी के तौर पर देखा जा रहा है. क्‍योंकि वे इसके पहले भी अमर उजाला, देहरादून के साथ रह चुके हैं.

बच्‍चे का अपहरण कर फिरौती मांगने वाला पत्रकार गिरफ्तार

: उत्‍तर प्रदेश के देवरिया जिले की घटना : देवरिया में पुलिस ने एक लड़के का अपहरण करके एक लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में सुहेल अंसारी नाम के एक पत्रकार को हिरासत में लिया है. लड़का अभी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मामला दर्ज कर लड़के की बरामदगी का प्रयास कर रही है. यह पत्रकार कांग्रेस का नेता भी बताया जा रहा है. पुलिस पत्रकार को साथ लेकर कई जगहों पर छापामारी कर रही है.

दिलीप बने वीटीवी के आउटपुट हेड, ऋषि का तबादला

दिलीप सिंह ने गुजरात से लांच होने जा रहे गुजराती न्‍यूज चैनल वीटीवी के साथ अपनी नई पारी शुरू की है. उन्‍होंने आउटपुट हेड के रूप में ज्‍वाइन किया है. दिलीप के इसके पहले डीडी न्‍यूज गुजरात के स्‍टेट करेस्‍पांडेंट थे. गुजराती न्‍यूज चैनल बिज न्‍यूज में पॉलिटिकल करेस्‍पांडेंट और प्रोड्यूसर के रूप में सेवाएं दे चुके हैं. दिलीप कई मीडिया स्‍कूलों में विजिटिंग लेक्‍चरर के रूप में भी काम कर चुके हैं. इन्‍होंने कई डाक्‍यूमेंट्री फिल्‍मों का भी निर्माण किया है.

महबूब हिंदुस्‍तान से जुड़े, रवि का अमर उजाला से इस्‍तीफा

दैनिक जागरण, बागपत से महबूब अली ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां रिपोर्टर थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी हिंदुस्‍तान, बागपत के साथ शुरू की है. यहां भी उन्‍हें रिपोर्टिंग की जिम्‍मेदारी दी गई है. यह हिंदुस्‍तान संग उनकी दूसरी पारी है. महबूब ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में दैनिक जागरण के साथ की थी. उसके बाद हिंदुस्‍तान चले आए थे. फिर इन्‍होंने जागरण का दामन थाम लिया था.

खबर से नाराज व्‍यापारियों ने अमर उजाला की प्रतियां जलाई

शाहजहांपुर के पुवायॉ में अमर उजाला में प्रकाशित एक खबर से आक्रोषित व्‍यापारियों ने व्‍यापार मण्‍डल के नेतृत्‍व में अखबार की प्रतियां फूंकी. व्‍यापारियों ने समाचार पत्र की निंदा करते हुए उसके बहिष्‍कार का निर्णय लिया. उन्‍होंने अखबार के खिलाफ नारेबाजी भी की. व्‍यापारियों ने आरोप लगाया कि अखबार उनके चरित्र का हनन कर रहा है.

लखनऊ में संपादक की डांट से फिर बेहोश हुआ अमर उजाला का पत्रकार!

अमर उजाला में संपादक की डांट ने एक पत्रकार को असहज कर दिया. वो पत्रकार बुरी तरह घबरा गया था. कुछ लोगों का कहना है पत्रकार बेहोश हो गए थे. सूत्रों के अनुसार बनारस के रहने वाले प्रवीण पांडेय अपनी माताजी के बीमार होने पर छुट्टी लेकर घर गए थे. वापस आने में उन्‍हें लेट हो गया. यानी मंजूर छुट्टी से ज्‍यादा समय तक घर पर रह गए. यह बात उनके बॉस को नागवार गुजरी थी.

खून चूस लेते हैं अमर उजाला वाले

अजय कृष्ण त्रिपाठी: कोल्हू के बैल से भी बदतर अमर उजाला कर्मी : कहते हैं कि कोल्हू का बैल दिनभर कोल्हू के चक्कर लगाता रहता है थककर चूर होने के बावजूद उफ् तक करने की गुंजाइश कोल्हू के बैलों में नहीं देखी गयी लेकिन उनके परिश्रम को संवेदनशील प्राणी महसूस कर लेता है। लगभग यही स्थिति अमर उजाला कर्मियों की भी है हालांकि इसी से मिलती जुलती स्थितियां बाकी सभी अखबारों में काम करने वालों की भी है। लेकिन अमर उजाला पसीना बहवाने में कोई कसर नहीं छोड़ता।

अमर उजाला, गाजियाबाद ने दिया ‘क्रिकेट किंग’ का तोहफा

: चौबीस पेज के मैगजीन में क्रिकेट विश्‍वकप से जुड़ी तमाम खबरें : अमर उजाला, गाजियाबाद की टीम ने पंचायत प्रहरी के बाद एक बार फिर अपने पाठकों को क्रिकेट उपलब्‍ध कराया है. गाजियाबाद संस्‍करण से जुड़े पाठकों को ‘क्रिकेट किंग’ नाम 24 पेज का मैगजीन सप्‍लीमेंट उपलब्‍ध कराया गया है. यह नि:शुल्‍क सप्‍लीमेंट क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का इनसाइक्‍लोपीडिया के रूप में हैं. हालांकि गाजियाबाद के अलावा और किसी दूसरे एडिशन में इसे उपलब्‍ध नहीं कराया गया है.

संदीप बने अमर उजाला अमरोहा के प्रभारी, वरूण का डीजी केबल से इस्‍तीफा

अमर उजाला, गजरोला तहसील प्रभारी संदीप सिंह को प्रबंधन से प्रमोशन दे दिया है. अब उन्‍हें जेपी नगर (अमरोहा) का जिला प्रभारी बना दिया गया है. संदीप पिछले आठ साल से अमर उजाला के साथ जुड़े हुए हैं. उन्‍हें सुदेश पवार के इस्‍तीफे के बाद खाली हुए जिला प्रभारी के पद भेजा गया है. उल्‍लेखनीय है कि एक फोटोग्राफर की वसूली की शिकायत मिलने पर प्रबंधन ने सुदेश को भी बलि का बकरा बनाते हुए इस्‍तीफा मांग लिया था. सुदेश के इस्‍तीफे के बाद से संदीप ही जिले का प्रभार देख रहे थे. अब इन्‍हें स्‍थायी नियुक्ति दे दी गई है. संदीप पिछले चौदह सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं. इन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत दैनिक जागरण, बरेली से की थी.

वरिष्‍ठ पत्रकार सुमंत मिश्र के पिता का निधन

अमर उजाला, मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार सुमंत मिश्र के पिता एवं वाराणसी के प्रतिष्ठित नागरिक भेलूपुर क्षेत्र के नवाबगंज निवासी मोहन प्रसाद मिश्र का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। वे 77 वर्ष के थे। वे बीमार थे तथा उनका इलाज सर सुंदरलाल अस्पताल में चल रहा था। श्री मिश्र का जन्म 11 जनवरी, 1934 में बिहार के दरभंगा जिले के सिमरी गांव में हुआ था। वह सासाराम में ज्वाइंट रजिस्ट्रार कोआपरेटिव पद से रिटायर हुए थे।

अरविंद, नीरज और संजय की नई पारी

जनवाणी की अभी तक लांचिंग नहीं हुई है, लेकिन इसके असर से दूसरे अखबारों में हलचल शुरू हो गई है. मेरठ के बाद अब मुजफ्फरनगर में भी अन्‍य अखबारों को झटका लगना शुरू हो गया है. अमर उजाला को फिर एक झटका लगा, जबकि जागरण भी दो दिन पहले झटका खा चुका है.

नतिन कौशिक और सोनिया वर्मा ने शुरू की नई पारी

राष्‍ट्रीय सहारा, गाजियाबाद से नतिन कौशिक से इस्‍तीफा दे दिया है. वे पिछले तीन वर्षों से सहारा के साथ जुड़े हुए थे तथा शिक्षा बीट कवर करते थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी अमर उजाला, मेरठ के साथ शुरू की है. उन्‍हें शिक्षा बीट की जिम्‍मेदारी ही सौंपी गई है. नतिन सहारा में अपनी उपेक्षा से नाराज चल रहे थे, मौका मिलते ही संस्‍थान को बॉय कर दिया.

अमर उजाला, अमरोहा से जिला प्रभारी सुनील एवं फोटोग्राफर मूलचंद हटाए गए

वूसली के आरोप में अमर उजाला अमरोहा में के जिला प्रभारी सुनील पवार तथा फोटाग्राफर एवं विज्ञापन प्रभारी मूलचंद प्रभाकर को हटा दिया गया है. प्रबंधन ने सुनील से इस्‍तीफा मांग लिया. मूलचंद को टर्मिनेट कर दिया गया. यह कार्रवाई नोएडा हेड आफिस के निर्देश के बाद की गई. अमरोहा का प्रभार फिलहाल गजरोला तहसील के प्रभारी संदीप सिंह को सौंपा गया है.

नवोन्‍मेषक : अमर उजाला के प्रिंट लाइन में अतुल माहेश्‍वरी

ऐसा लग रहा है कि अमर उजाला में वर्चस्‍व की लड़ाई में अग्रवाल परिवार की सहमति अथवा सहभागिता कमजोर होती जा रही है तथा माहेश्‍वरी परिवार का दबदबा तथा वर्चस्‍व उजाला परिवार में बढ़ता जा रहा है. अब तक अमर उजाला के प्रिंट लाइन में संस्‍थापक द्वय स्‍व. डोरी लाल अग्रवाल और स्‍व. मुराली लाल अग्रवाल तथा संपादकों का नाम प्रकाशित होता था. इनके अलावा किसी का नाम नहीं जाता था.

मुगलसराय में हांफने लगे जागरण, हिंदुस्‍तान और उजाला

: हॉकरों का हड़ताल तीसरे दिन भी जारी : प्रसार प्रबंधकों के रिरियाने-मिमियाने का भी असर नहीं : मुगलसराय में सोमवार को भी दैनिक जागरण, हिन्‍दुस्‍तान और अमर उजाला को वितरकों ने हाथ नहीं लगाया. इसका सीधा फायदा राष्‍ट्रीय सहारा और आज अखबार को मिला. हॉकरों ने दोनों अखबारों को हाथों हाथ लिया. सहारा ने दस हजार और आज ने पांच हजार अतिरिक्‍त कॉपियां भेजी थीं. स्थिति को देखते हुए तीनों अखबारों ने काफी कम कॉपियां भेजी थीं बावजूद उसके वे सेंटरों पर ही पड़े रह गए.

मुगलसराय में हॉकरों का प्रोटेस्‍ट जारी, जागरण, हिन्‍दुस्‍तान, उजाला को नुकसान

: राष्‍ट्रीय सहारा भारी फायदे में : मुगलसराय में कमीशन को लेकर हॉकरों का प्रोटेस्‍ट दूसरे दिन भी जारी रहा. हॉकरों ने अमर उजाला, हिन्‍दुस्‍तान और जागरण का पूरी तरह बहिष्‍कार कर दिया. इसका सीधा फायदा राष्‍ट्रीय सहारा को पहुंचा. तीनों अखबारों के प्रसार से जुड़े लोग सुबह से ही डेरा डाले हुए थे, पर हॉकर इस मामले में किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. सहारा ने लगभग दस हजार कॉपियां ज्‍यादा भेजी थीं.

तुलसी सेवा में जुटे हैं बनारस के ये अखबार

: पर्यवेक्षक से मारपीट के बावजूद तुलसी के प्रति नरमी दिखाई अखबारों ने :  बनारस और चंदौली में बड़े अखबारों के चहेते तुलसी सिंह राजपूत कांग्रेस से निकाल दिए गए हैं. अब्‍दुल करीम तेलगी के सहयोगी रहे और मकोका झेल चुके तुलसी सिंह राजपूत पर्यवेक्षक और महाराष्‍ट्र से एमएलसी भाई जगताप को अपने समर्थकों के साथ मिलकर ठुकाई करने तथा हवाई फायरिंग करने पर निकाला गया. युवाओं को शामिल करने का अलाप लगाने वाले महासचिव राहुल की पार्टी में तुलसी बाबा अपने पैसों के बल पर शामिल हुए थे. फिलहाल, पार्टी की तरफ से तुलसी समेत कुल दस लोगों पर मुकदमा चंदौली कोतवाली में दर्ज कराया गया है.

बनारस के प्राइस वार की आग मुगलसराय पहुंची

: हॉकरों ने नई उठाया जागरण, हिन्‍दुस्‍तान और अमर उजाला : बनारस के बाद अखबारों के बीच प्राइस वार की लपट अब आसपास के जिलों में भी पहुंचने लगी है. ताजा खबर है कि चंदौली जिले के मुगलसराय सेंटर पर भी हॉकरों ने तीनों प्रमुख अखबारों को उठाने से मना कर दिया. शनिवार की सुबह रेलवे स्‍टेशन के वीआईपी गेट के सामने स्थित अमर उजाला, जागरण और हिंदुस्तान वितरकों ने नहीं उठाया. वे वाराणसी के बराबर कमीशन दिए जाने की मांग कर रहे थे. कुछेक हॉकरों ने ही इन तीनों अखबारों के प्रतियों को हाथ लगाया. सहारा का सबसे ज्‍यादा उठान हुआ.

आशीष, सुनील और राहुल की नई पारी

अमर उजाला, मेरठ से आशीष ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे फोटोग्राफर थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी दैनिक जनवाणी के साथ शुरू की है. यहां सीनियर फोटोग्राफर बनाए गए हैं. वे काफी समय से अमर उजाला के साथ थे.

एलएन स्‍टार से जुड़े प्रहलाद शर्मा

: अमर उजाला से इस्‍तीफा दे सकते हैं नीरज : दैनिक जागरण, भोपाल से प्रहलाद शर्मा ने इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने अपनी नई पारी एलएन स्‍टार से शुरू की है. उन्‍हें जीएम बनाया गया है. वे जागरण से पिछले दो दशक से जुड़े हुए थे. चर्चा है कि वे एलएन स्‍टार को छोड़कर किसी अन्‍य संस्‍थान में वरिष्‍ठ पद पर जा सकते हैं. हालांकि अभी तक वो एलएन स्‍टार के साथ ही जुड़े हुए हैं.

अमर उजाला, गाजियाबाद में जश्‍न का दौर

 

ऐसा नहीं है कि अमर उजाला मे राजुल महेश्वरी कहीं कोई कसर छोड़ रहे हों या संस्थान को आगे बढ़ाने मे किसी प्रयास से पीछे हट रहे हों. अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने मेरठ मे सभी कर्मचारियों से मुलाकात की और डटे रहने का जज्बा दिया. लेकिन अमर उजाला में बाहर से आये “व्यास्कर्मी” खुश हैं. ऐसा लगता है कि उन्हें सबसे बड़ा डर स्वर्गीय अतुल जी का ही था, जिनके स्वर्गवासी होने के एक महीने के अन्दर ही उन्होंने जश्न मनाना शुरू कर दिया. अतुल जी को स्वर्गवासी हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है कि अमर उजाला गाज़ियाबाद मे जश्न मनाये जा रहे हैं, केक काटा जा रहा है.

मेरठ में भी प्राइस वार शुरू, उजाला ने दाम घटाए

जनवाणी के आने से पहले ही मेरठ के जमे जमाए अखबारों में हलचल मच गई है. संभावित खतरे से निपटने के लिए तीनों बड़े अखबारों ने अपनी-अपनी कोशिशें शुरू कर दी हैं. यहां प्राइस वार की शुरुआत हो गई है. इसकी पहल अमर उजाला ने की है. अमर उजाला ने ऐलान किया है कि अब वह अपने पाठकों को 45 रूपये में महीने भर का अखबार पढ़वाएगा.

संपादक की डांट से बेहोश हो गए डेस्‍क इंचार्ज!

लखनऊ। अमर उजाला लखनऊ से एक खबर यह आ रही है कि रविवार की रात एक बजे संपादक की डांट खाकर जनरल डेस्क इंचार्ज को बेहोशी आ गयी। जब तक साथी लोग इंचार्ज को अस्पताल ले जाते तभी सूचना मिलने पर संपादक जी भी दौड़े हुए आ पहुंचे और तीमारदारी करके चंगा करने में जुट गए। संपादक इंदुशेखर पंचोली की डांट खाकर छह लोगों को अबतक बेहोशी आने की खबर है। कुछ लोग तो बिना किसी को कुछ बताए चुपचाप अमर उजाला को बॉय बोलकर पतली गली से अन्यत्र निकल गए।

बनारस में कवर प्राइस दो रुपये करेगा जागरण!

वाराणसी। यहां जिस तरह अखबारों में प्राइस वार तेज हुआ है उसमें जागरण और हिंदुस्तान के लिए ज्यादा दिनों तक अखबार साढ़े तीन रुपये में पाठकों को पढ़वाना संभव नहीं जान पड़ रहा है। अमर उजाला ने अपने अखबार की कवर प्राइस ढाई रुपये कर दिया है। वितरक कमीशन भी मंगलवार से तीस पैसे बढ़ाकर एक रुपया 35 पैसा कर दिया है। इसका खासा असर जागरण और हिंदुस्तान पर मंगलवार को सुबह सेंटरों पर देखने को मिला। इस वितरक स्कीम का अमर उजाला को तत्काल फायदा मिला।

अश्‍वनी ने मीडिया छोड़ा, रामलच्‍छा की नई पारी

आर्थिक पत्रकार अश्‍वनी कुमार श्रीवास्‍तव ने 10 साल के करियर के बाद मीडिया जगत को अलविदा कह दिया है. खबर है कि अब वे अपना बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं. लखनऊ के रहने वाले अश्‍वनी फिलहाल दैनिक भास्‍कर से जुड़े हुए थे. आईएआईएमसी के छात्र अश्‍वनी ने दस साल पहले अपने करियर की शुरुआत की थी. अश्‍वनी ने दिसम्‍बर 2010 में बिजनेस स्‍टैण्‍डर्ड हिंदी में सहायक समाचार संपादक के पद से इस्‍तीफा देकर दैनिक भास्‍कर से जुड़े थे. ये नवभारत टाइम्‍स एवं हिन्‍दुस्‍तान को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

आईएमएस की ताशा को प्रथम अतुल माहेश्‍वरी स्‍मृति गोल्‍ड मेडल

पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण योगदान देने वाले अमर उजाला समूह के पूर्व एमडी स्व. अतुल माहेश्वरी की स्मृति में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से शुरू किया गया प्रथम गोल्‍ड मेडल आईएमएस, नोएडा की ताशा सिंह परिहार को दिया जाएगा. ताशा ने मास्टर इन जर्नलिज्म में विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों की कॉमन मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. विश्‍वविद्यालय ने ताशा को पदक देने की घोषणा की.

घटते प्रसार को रोकने के लिए उजाला ने कमीशन बढ़ाया

वाराणसी। अमर उजाला ने वितरक कमीशन 30 पैसा अचानक बढ़ा दिया है, जो मंगलवार यानी पहली फरवरी से लागू होगा। इस प्रकार अपने घटते सर्कुलेशन को थामने के लिए इस अखबार को अपने दाम लगातार कम करने पड़ रहे हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अमर उजाला को यह कवायद उस नेशनल प्रसार हेड यादवेश कुमार यादव की अगुवाई में करनी पड़ रही है जो किसी समय अमर उजाला के इलाहाबाद के यूनिट हेड तथा हिंदुस्तान, वाराणसी के यूनिट हेड सहित जागरण वाराणसी के चीफ जनरल मैनेजर तक रह चुके हैं। इसके बावजूद अमर उजाला का लगातार घटना जारी है।

अमर उजाला, बरेली से अमरीश वाराणसी भेजे गए

अमर उजाला, बरेली से लोगों का तबादला किए जाने का दौर जारी है. ताजी खबर है कि बरेली से आईटी हेड अमरीश त्‍यागी को बनारस यूनिट भेजा गया है. अमरीश की जगह बरेली यूनिट में कानपुर से किसी को भेजा जा रहा है. अमरीश के पहले अशोक शर्मा, भूषण वर्मा, पंकज अग्रवाल का तबादला दूसरे …

गाजियाबाद से अमर उजाला का पंचायत प्रहरी लांच

अमर उजाला का बहुप्रतिक्षित मैग्‍जीन पंचायत प्रहरी की लांचिंग गाजियाबाद से हुई. गाजियाबाद के संपादकीय प्रभारी कुमार अभिमन्‍यु के परिकल्‍पना एवं निर्देशन में इस मैग्‍जीन को लांच किया गया है. गाजियाबाद के बाद पंचायत प्रहरी का प्रकाशन अमर उजाला की सभी यूनिटों में किया जाएगा. इसके लिए नए एमडी राजुल माहेश्‍वरी ने सर्कुलर जारी कर दिया है. फिलहाल यह पत्रिका त्रैमासिक है. परन्‍तु अगर इसको ठीक-ठाक रिस्‍पांस मिला तो इसे मासिक कर दिया जाएगा.

इलाहाबाद में अमर उजाला ने दाम घटाए

बनारस में पिछले दिनों चले प्राइस वार की लपट अब इलाहाबाद पहुंच गई है. इलाहाबाद में दूसरे नम्‍बर पर काबिज अमर उजाला ने इस लड़ाई का आगाज किया है. अखबार ने अपना दाम घटाकर दो रूपये कर दिया है. अमर उजाला के दाम घटाने के बाद अब इलाहाबाद में भी प्राइस वार बढ़ने की संभावना बन गई है. इससे पाठकों को तो फायदा होगा पर सवाल यह है कि क्‍या दाम घटने के बाद वितरकों का कमीशन भी घटाया जाएगा.

कानपुर से लांच होगा अमर उजाला का ‘युवान’

अमर उजाला समूह आगामी सोमवार यानी 24 जनवरी से नया साप्‍ताहिक अखबार युवान का प्रकाशन शुरू करने जा रहा है. टैबलाइड साइज का यह 24 पेज का अखबार युवाओं एवं छात्रों को ध्‍यान में रखकर लांच किया जा रहा है. प्रबंधन की योजना हिंदी पट्टी के छात्रों को करियर, एजुकेशन तथा करेंट अफेयर्स की जानकारी उपलब्‍ध कराना है. इसका पहला प्रयोग कानपुर से किया जा रहा है.

अमर उजाला मुख्‍यालय में लगी आग

: अपडेट : अमर उजाला के नोएडा सेक्‍टर 59 स्थित मुख्‍यालय में आग लगने की सूचना है. सूत्रों का कहना है कि आग मुख्‍यालय के ऊपर लगे बोर्ड में शार्ट सर्किट होने से लगी. आग के नीचे पहुंचने से पहले ही उसे बुझा दिया गया. कोई कागज जलने या किसी के हताहत होने की कोई …

अमर उजाला के एसोसिएट एडिटर बने देव प्रकाश

: हिन्‍दुस्‍तान, बरेली में आंतरिक फेरबदल : स्‍टार न्‍यूज को देव प्रकाश चौधरी ने अलविदा कह दिया है. अब वे टीवी से प्रिंट की तरफ मुड़ गए हैं. उन्‍होंने अमर उजाला ज्‍वाइन कर लिया है. उन्‍हें एसोसिएट एडिटर बनाया गया है. देव स्‍टार में सीनियर प्रोड्यूसर के पोस्‍ट पर थे.

राजुल माहेश्वरी बने अमर उजाला समूह के प्रबंध निदेशक

अमर उजाला प्रकाशन लिमिटेड ने आज तत्काल प्रभाव से राजुल माहेश्वरी को कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, वह अतुल माहेश्वरी का स्थान लेंगे जिनका एक पखवाड़े पहले संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया था। राजुल माहेश्वरी दिवंगत अतुल माहेश्वरी के छोटे भाई हैं। वह श्रीराम कालेज आफ कामर्स से स्नातक हैं। उन्हें अखबार कारोबार में 25 वर्षो का अनुभव है।

पत्रकार के साथ मिलकर बेगुनाह को बनाया ड्रग स्मगलर

: छह पुलिसकर्मियों समेत आठ लोगों के खिलाफ लखनऊ में रिपोर्ट दर्ज : गाजियाबाद के नर्सिंग होम की दलित नर्स को इशारे पर नचाने में नाकाम रहे दबंग ने पत्रकार दोस्त और पुलिस की मदद से उसकी गृहस्थी तबाह करने की खौफनाक साजिश रची। नर्स के प्रापर्टी डीलर पति को ड्रग स्मगलर बना सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। दलित परिवार का दुखड़ा सुन डीजीपी ने एंटी करप्शन से जांच कराई तो नोएडा पुलिस, पत्रकार और दबंग की तिकड़ी का भंडाफोड़ हुआ। लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में नोएडा के छह पुलिसवालों समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

एरिया मैनेजर के दुर्व्‍यवहार से नाराज मनोहर ने अमर उजाला छोड़ा

अमर उजाला, लखीमपुर खीरी के सर्कुलेशन इंचार्ज मनोहर लाल ने इस्‍तीफा दे दिया है. मनोहर ने अपना इस्‍तीफा अखबार के सर्कुलेशन एरिया मैनेजर अंजनी दीक्षित के दुर्व्‍यवहार के चलते दिया है. वे अमर उजाला से काफी समय से जुड़े हुए थे. उन्‍होंने करियर की शुरुआत अमर उजाला शाहजहांपुर से की थी. बाद में वे जागरण के साथ भी जुड़े रहे. लखीमपुर में अमर उजाला के साथ उनकी दूसरी पारी थी.

वो मर गए थे, अमर उजाला ने जिंदा कर दिया!

: दिवंगत नेता से भाषण कराया : दस वर्ष गुजर गया अमर उजाला को वाराणसी से प्रकाशित होते हुए। बावजूद इसके लगता है अमर उजाला अभी इस शहर से और इस शहर के नेताओं से पूरी तरह परिचित नहीं हो पाया है। शायद यही वजह है कि 17-18 साल पूर्व दिवंगत हुए एक कांग्रेसी नेता की मौजूदगी अमर उजाला ने एक कार्यक्रम के दौरान दिखायी। कांग्रेस पार्टी के 125वें स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेसी संगठनों ने अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए थे।

अमर उजाला, वाराणसी में तीस लाख का घोटाला!

वाराणसी। अमर उजाला से एक बड़ी खबर यह है कि इसमें सर्कुलेशन के कूपन फर्जीवाड़े के नाम पर कोई तीस लाख रूपये के गोलमाल की आवाज हर रोज नगर के विभिन्न वितरण सेंटरों में सुनी जा रही है। इस बाबत अखबार वितरण सेंटरों पर कितनी किचकिच होती है, इसे सेंटरों पर जाकर हर कोई सुबह साढ़े तीन से छह बजे सुना जा सकता है। और, सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि खासतौर पर रेलवे, कचहरी और पांडेयपुर सेंटरों से जुड़े वितरकों ने अमर उजाला की उठान कम कर दी है।

अमर उजाला ने की तीन मैगजीन लाने की तैयारी

अमर उजाला ग्रुप अखबारी दुनिया में अपने कदम जमाने के बाद मैगजीन लाने की तैयारी कर रहा है. ग्रुप ने तीन हिंदी मैगजीनों को प्रकाशित करने की योजना तैयार की है. इनमें एक मैगजीन जागरण के सखी की तरह महिला सेंट्रिक होगी. उजाला की नजर पूरे हिंदी बेल्‍ट पर है. प्रबंधन अपने अखबार के पाठकों के सहारे इन पत्रिकाओं को भी सफलता दिलाने की तैयारी कर रहा है.

नाराज हॉकरों ने अमर उजाला का बंडल फेंका

अचानक अमर उजाला का दाम पांच रूपये कर दिए जाने और कमीशन न बढ़ाए जाने से बौखलाए और आक्रोशित अखबार वितरकों ने सोमवार को सुबह अमर उजाला का बंडल फेंक दिया। इतना नहीं उन्होंने यह अखबार न उठाने की भी घोषणा कर दी। साथ ही वितरकों ने यह भी घोषणा कर दी कि यदि समाचार पत्रों का मैनेजमेंट दैनिक पत्रों के साथ निःशुल्क कैलेंडर नहीं दिया तो पचास प्रतिशत कमीशन की मांग करते हुए संबंधित पत्र का वितरण रोक दिया जाएगा।

अमर उजाला, सिद्धार्थनगर संग नीलोत्‍पल की नई पारी

आजमगढ़ से प्रकाशित होने वाले मैगजीन शार्प रिपोर्टर के महराजगंज के ब्‍यूरो चीफ नीलोत्‍पल दुबे ने इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने अपनी नई पारी अमर उजाला, सिद्धार्थनगर से शुरू की है. उन्‍हें क्राइम रिपोर्टर बनाया गया है. नीलोत्‍पल ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में जैन टीवी, गाजियाबाद के साथ की थी. जैन टीवी बंद …

विजय ने हिन्‍दुस्‍तान और विजीत ने देश लाइव ज्‍वाइन किया

अमर उजाला, मेरठ से फोटोग्राफर विजय स्‍वामी ने इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने अपनी नई पारी हिन्‍दुस्‍तान, मेरठ के साथ शुरू की है. विजय दस सालों से फोटो जर्नलिज्‍म कर रहे हैं. उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत पीटीआई के साथ की थी. इसके बाद दैनिक जनता एक्‍सप्रेस को भी अपनी सेवाएं दीं. पिछले पांच सालों से वे अमर उजाला के साथ थे.

विजय ने अमर उजाला और राजकिशोर ने जी यूपी छोड़ा

अमर उजाला, इलाहाबाद से विजय भट्ट ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे उजाला के मीडिया साल्‍यूशन टीम के सदस्‍य थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी कहां से शुरू की है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. वे पिछले पांच सालों से अमर उजाला के साथ थे. बताया जा रहा है कि उन्‍होंने मैनजमेंट के रवैये से आहत होकर संस्‍थान को अलविदा कहा है.

सरकार बेचेगी अमर उजाला के ‘उत्‍तराखंड उदय’ को!

जी हाँ, अब निशंक सरकार अमर उजाला का एक प्रकाशन “उत्तराखंड उदय” बेचने जा रही है. गत दिवस अमर उजाला ने इसके उदघाटन पर निशंक को मुख्य अतिथि बनाया था. सो बताया जा रहा है कि सरकार ने इसे बेचने की जिम्मेदारी ले ली है. 200 रुपये की इस किताब के ढेर सभी जिलों के सूचना विभागों को भेज दिए गए हैं.

हिन्‍दुस्‍तान, इटावा से सुभाष गए, संतोष नए ब्‍यूरोचीफ

अमर उजाला, औरैया के ब्‍यूरोचीफ संतोष पाठक ने इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने अपनी नई पारी हिन्‍दुस्‍तान, इटावा के साथ ब्‍यूरोचीफ के रूप में शुरू की है. वे अगले दो-तीन दिनों में हिन्‍दुस्‍तान, इटावा की जिम्‍मेदारी संभाल लेंगे. संतोष का जाना अमर उजाला के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. संतोष की जगह अमर उजाला प्रबंधन ने अभी किसी को औरैया नहीं भेजा है. संतोष पिछले बारह वर्षों से अमर उजाला के साथ थे.

हिन्‍दुस्‍तान, बुलंदशहर के साथ कपिल, ब्रजेश एवं गौरव की नई पारी

अमर उजाला, बुलंदशहर से क्राइम रिपोर्टर कपिल गौर ने इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने अपनी नई पारी हिन्‍दुस्‍तान, बुलंदशहर के साथ शुरू की है. उन्‍हें हिन्‍दुस्‍तान में भी क्राइम बीट दिया गया है. कपिल की गिनती तेजतर्रार क्राइम रिपोर्टर में की जाती है. वे पिछले नौ साल से अमर उजाला के साथ जुड़े हुए थे. उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत दैनिक जागरण, बुलंदशहर से बारह साल पहले की थी.

पत्रकारों के सम्‍मान की धज्जियां उड़ाई दैनिक जागरण ने!

हमेशा दूसरे की हक और हुकूक की लड़ाई लड़ने वाली मीडिया आज कहां पहुंच गई है, इसकी बानगी देखने को मिला गाजीपुर में, जहां अपनी बेइज्‍जती और संगठन की लड़ाई में सहयोग देने के बजाय कुछ अखबार अधिकारियों के तलवे चाटने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिला पंचायत अध्‍यक्ष पद के लिए नामांकन गाजीपुर कलेक्‍ट्रेट परिसर में हो रहा था. नामांकन को कवर करने के लिए कुछ मीडियाकर्मियों ने अंदर प्रवेश करने की कोशिश की तो वहां तैनात दरोगा ने सीडीओ के आदेश पर किसी को अंदर नहीं जाने दिया. यह बात मीडियाकर्मियों को नागवार लगी. जिसके बाद सभी मीडियाकर्मियों ने उक्‍त नामांकन का बहिष्‍कार करने का निर्णय ले लिया.

पुष्‍पेन्‍द्र का न्‍यूज 24 और हरिगोविंद का फोकस से इस्‍तीफा

: अनिल जैन ने नई दुनिया, दिल्‍ली ज्‍वाइन किया : न्‍यूज 24 के स्‍पेशल स्‍पोर्टस करस्‍पांडेंट पुष्‍पेन्‍द्र सिंह ने इस्‍तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्‍होंने मीडिया को नमस्‍कार कर दिया है. पुष्‍पेन्‍द्र अब किसी मीडिया से नहीं जुड़ रहे हैं. उन्‍होंने खुद का बिजनेस करने का फैसला किया है. पुष्‍पेन्‍द्र ग्‍यारह वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में थे. उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत आगरा के एक लोकल न्‍यूज पेपर के साथ की थी. इसके बाद वे सिटी केबल, मून टीवी, जी न्‍यूज, ईटीवी के साथ लम्‍बी प‍ारियां खेलते हुए न्‍यूज 24 पहुंचे थे.

पत्रिका के सर्कुलेशन मैनेजर बने लोकेन्‍द्र

: ब्रजेश ने अमर उजाला छोड़ा, मनीष व आलोक की नई पारी : लोकेन्‍द्र जैन ने दैनिक भास्‍कर, इंदौर से इस्‍तीफा दे दिया है. लोकेन्‍द्र का स्‍थानांतरण रायपुर के लिए कर दिया गया था. जिसके चलते उन्‍होंने भास्‍कर को अलविदा कह दिया. लोकेन्‍द्र ने अपने नई पारी की शुरुआत पत्रिका, इंदौर के साथ शुरू की है. वे पत्रिका से सर्कुलेशन मैनेजर बनाए गये हैं.

न्याय के मजाक का गवाह बना पत्रकार

रायबरेली के लालगंज में अमर उजाला के पत्रकार अवनींद्र पर हुए कातिलाना हमले का आरोपी पकड़ा नहीं जा सका. उसके पीछे कारण था कांग्रेस के एमएलसी दिनेश सिंह का पावर और उनकी पहुंच. आरोपी केशव सिंह को अदालत ने जमानत भी दे दी. मामला सिर्फ इसी घटना का नहीं है. केशव के ऊपर करीब दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

दैनिक जागरण, सिरसा से तीन का इस्‍तीफा

: शशिकांत ने भास्‍कर, ग्‍वालियर से ली विदाई : दैनिक जागरण, सिरसा में अंदरूनी राजनीति से परेशान तीन पत्रकारों ने संस्‍थान को बॉय बोल दिया है. तीनों सिरसा में अखबार की अंदरूनी राजनीति से परेशान बताये जा रहे थे. खबरों पर विज्ञापन के हावी होने से तीनों परेशान चल रहे थे. दबाव के चलते तीनों ने अपना इस्‍तीफा सौंप दिया.

आज समाज, चंडीगढ़ से तीन गए

: हिन्‍दुस्‍तान, बरेली से जुड़े आशीष : अंबाला-चंडीगढ़ से प्रकाशित आज समाज अखबार की लांचिंग टीम के सदस्‍य रहे तीन लोगों ने इस्‍तीफा दे दिया है. इस्‍तीफा देने वाले हर्षांत कौशल और दुर्गेश मिश्रा ने अपनी नई पारी दैनिक भास्‍कर के साथ शुरू की है. दोनों को भास्‍कर में सब एडिटर बनाया गया है.

रमण की नई पारी, भोला का प्रमोशन

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस, नोएडा के कंसलटेंट एडिटर रमण कुमार सिंह ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे अपनी नई पारी अमर उजाला, नोएडा के साथ शुरू की है. रमण अमर उजाला में एडिट पेज टीम के सदस्‍य होंगे. उन्‍हें सीनियर सब बनाया गया है.

यशवंत व्यास सलाहकार संपादक बने

अमर उजाला में दो-दो सलाहकार संपादक हुए : ग्रुप एडिटर रखने की गलती नहीं करेगा अमर उजाला : शशि शेखर के समय हुए प्रयोगों का फायदा हिंदुस्तान को मिल रहा, नुकसान अमर उजाला उठा रहा : भास्कर समूह की मैग्जीन अहा जिंदगी के संपादक पद से इस्तीफा देने वाले यशवंत व्यास के बारे में सूचना है कि उन्होंने अमर उजाला, नोएडा में ज्वाइन कर लिया है. उनका पद सलाहकार संपादक (न्यू इनीशिएटिव) का है. सूत्रों के मुताबिक नवरात्र के दौरान वे कामकाज शुरू कर देंगे. बताया जा रहा है कि यशवंत व्यास अमर उजाला के साथ काम करते हुए खुद के प्रोजेक्ट्स पर भी काम करेंगे, इसीलिए उन्होंने सलाहकार संपादक के रूप में ज्वाइन किया है. सूत्रों के मुताबिक यशवंत ने यही प्रस्ताव भास्कर समूह के सामने रखा था. वे भास्कर में सलाहकार के तौर पर काम करना चाहते थे.  

गोविंद सिंह को भी ‘हिंदुस्तानी’ बनाएंगे शशि शेखर

अमर उजाला के एक्जीक्यूटिव एडिटर गोविंद सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने प्रबंधन को इस्तीफे का नोटिस भेज दिया है. हालांकि उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है और अमर उजाला प्रबंधन से उनकी बातचीत जारी है. गोविंद अमर उजाला छोड़कर ‘हिंदुस्तान’ जाने की तैयारी कर चुके हैं. उन्हें ‘हिंदुस्तानी’ बनने का न्योता शशि शेखर की ओर से आ चुका है. शशि शेखर जबसे अमर उजाला छोड़ ‘हिंदुस्तान’ के मुख्य संपादक बने हैं, अमर उजाला के वरिष्ठों को एक-एक कर ले जाने में लगे हुए हैं. सुधांशु श्रीवास्तव, प्रताप सोमवंशी, अशोक पांडेय के बाद अब गोविंद सिंह भी शशि की टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं.